Honda Amaze 2024 Features: अमेज में मिल रहे ये सभी फ़ीचर्स और इस दिन होगी लांच, जानें डिटेल
हौंडा अमेज 2024 जल्द ही घरेलू बाजार में लांच होने बाली है जिसकी कई सारी फोटो सामने आ चुकी है. आइये जानतें हैं कि नई अमेज में क्या क्या फ़ीचर्स (Honda Amaze 2024 Features) दिए जाएंगे और कीमत क्या होगी.
Honda Amaze 2024 Features: घरेलू बाजार में हालहि में मारुति डिजायर के नए जनरेशन को लांच किया गया है और तभी से ही हौंडा अमेज के भी लांच की खबरें सामने आने लगी. हौंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज को बस कुछ ही दिनों में लांच करने बाली है. आइये जानतें हैं कि नई अमेज में क्या क्या फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत क्या रखी जायेगी और क्या मारुति डिजायर से बेहतर है.
Honda Amaze 2024 Features
Honda Amaze 2024 के फ़ीचर्स की बात करें तो इस सेडान में सनरूफ, 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल,ADAS, LED DRLs, LED हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, क्रूज कंट्रोल, पुश वटन स्टार्ट और स्टॉप, एलईडी फॉग लैंप जैसे कई सारे फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे.
Honda Amaze 2024 Price
Honda अपनी अमेज को मारुति डिजायर के सेगमेंट में लांच करेगी इसलिए इसकी कीमत भी उसके कीमत के आसपास रखी जायेगी. उम्मीद है कि नई अमेज की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होगी.
Honda Amaze 2024 Launch Date
नई अमेज के लॉन्च डेट की बात करें तो यह पॉपुलर सेडान (Honda Amaze 2024) 4 दिसम्बर को घरेलू बाजार मे लॉन्च की जाएगी.
ALSO READ: Tata Curvv Dark Edition: कर्व का जल्द मार्केट में आ रहा डार्क एडिशन, जानिए कब होगा लांच
Honda Amaze Vs Maruti Dzire
अगर आप यह जानना चाहतें हैं कि हौंडा अमेज क्या मारुति डिजायर से बेहतर होगी. तो देखिए लुक्स में सबकी अपनी-अपनी पसंद होती है. दोनो ही सेडान अपने सेगमेंट में बेहतर विकल्प हैं और दोनो ही सेडान में कई सारे फ़ीचर्स और प्रीमियम डिजाइन ऑफर की जा रही है.
One Comment