MP Patwari Bharti News: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर, रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति के मिले निर्देश
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा को मिल गई क्लीन चिट रिजल्ट के आधार पर की जाएगी नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
MP Patwari Bharti News: एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आरोपों के बाद अब एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई है. इसी के साथ ही रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष आयोजित हुई एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित तौर पर घोटाले की बात सामने आई थी क्योंकि ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से टॉप टेन में कुल 7 विद्यार्थियों ने जगह बनाई थी. इस खबर के बाद छात्रों ने भी आरोप लगाया कि एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है. जब पूरे मामले की जांच की गई तो जांच टीम ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार का कोई घोटाला नहीं हुआ है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने पटवारी भर्ती परीक्षा की घोषित परिणामों के आधार पर नियुक्ति के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया गया है कि जल्द ही ग्रुप 2 और सब ग्रुप 4 के भी परिणाम घोषित कर दिया जाए.
MP Board Result 2024: इंतजार खत्म! इस दिन आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम
मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 मार्च से लेकर 26 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था जिसमें कुल 78 केन्द्रों में पटवारी भर्ती परीक्षा कराई गई थी. इस परीक्षा में कुल 12 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया था जिसमें से लगभग 9 लाख विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था. पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम 30 जून को घोषित किया गया और 8617 सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की गई थी.
रीवा से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रीवा-बिलासपुर और चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त
इस दौरान ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से ही 10 में से कुल 7 विद्यार्थियों ने टॉप किया इसके बाद इस पर जमकर सियासत हुई कहा गया कि पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाला हुआ है. इस घटना के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्ति को रोकते हुए जांच के निर्देश दिए थे.
काफी लंबी जांच चली और अब जाकर पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी गई है. जांच कमेटी ने बताया की पटवारी भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई धांधली नहीं हुई है. अब जल्द ही रिजल्ट के आधार पर नियुक्ति की जाएगी.
अपनी गाड़ी से निकाल कर फेंक दीजिये Paytm FASTag, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना! ये रही अंतिम तारीख
2 Comments