MP Breaking: मध्य प्रदेश में खरीद फरोख्त पर लगेगी लगाम, अब डायरेक्ट होगा जिला और जनपद अध्यक्ष का चुनाव
MP Panchayat Election News: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर अब डायरेक्ट होगा जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव, जनता अपनी मर्जी से चुन सकेगी अध्यक्ष
MP Breaking: मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) के दौरान होने वाली खरीद फरोख्त को रोकने के लिए सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है, क्योंकि अब प्रदेश में जिला और जनपद अध्यक्ष का चुनाव डायरेक्ट किया जाएगा जिससे जनता अपने मन पसंदीदा व्यक्ति को अध्यक्ष की कुर्सी पर डायरेक्ट बैठा सकेगी.
दरअसल जनपद पंचायत और जिला पंचायत का चुनाव जोड़-तोड़ और जुगाड़ वाला माना जाता है जहां खुले आम जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार के द्वारा सदस्यों की खरीद फरोख्त की जाती है.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर सरकार देगी 25% तक की सब्सिडी, योजना बनाकर तैयार
खरीद फरोख्त पर लगी लगाम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर अब सीएम सचिवालय द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है प्रदेश में पंचायत के चुनाव सीधे तौर पर राजनीतिक नहीं होते सिर्फ राजनीतिक दलों का समर्थन मिलता है और इन चुनावो में जमकर खरीद फरोख्त की जाती है.
जो भी व्यक्ति अध्यक्ष बनना चाहता है वह लालच और खरीद फरोख्त का जुगाड़ लगाकर जनपद और जिला पंचायत सदस्यों को अपनी ओर करता है, ऐसा व्यक्ति पद पर बैठने के बाद 5 साल तक सिर्फ काला धन अर्जित करने की ही कोशिश में ही लगा रहता है, राजनीतिक जानकार मानते हैं कि जो व्यक्ति पैसा खिलाकर इतने बड़े पद पर बैठता है उसे जनता की फिक्र नहीं रहती.
ALSO READ: Diwali के मौके पर BSNL का धमाकेदार रिचार्ज प्लान, 75 दिनों तक चलेगा मोबाइल
पंचायत राज अधिनियम में होगा संशोधन
पंचायत राज अधिनियम के मुताबिक अब तक जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सदस्यों के द्वारा किया जाता था, लेकिन अब पंचायत राज अधिनियम में संशोधन किया जाएगा, अब जनता अपने मनपसंद व्यक्ति को जिला और जनपद पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठा सकेगी.
ALSO READ: MP News: नवगठित मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले को बड़ी सौगात, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की घोषणा
कैबिनेट में जल्द मंजूर होगा प्रस्ताव
जिला और जनपद अध्यक्ष के डायरेक्टर चुनाव का प्रस्ताव जल्द ही विधानसभा सत्र के दौरान पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरी आवास और विकास विभाग की और से कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा, बाद में कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे विधानसभा से संशोधन के बाद लागू कर दिया जाएगा.
4 Comments