Latest News

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 1100 सीसी कफ सिरप के साथ सीधी जिले के तस्कर गिरफ्तार

मऊगंज पुलिस के द्वारा एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही करते हुए सायरन लगी स्कॉर्पियो से 1147 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त किया है.

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मध्य प्रदेश में पुलिस के द्वारा, नशा किस कदर हानिकारक है इसको लेकर नशे से दूरी है जरूरी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन हमेशा की तरह सीधी जिले के तस्कर इन तमाम अभियानों को जूते की नोक पर रखकर लगातार कफ सिरप की तस्करी में लगे हुए हैं.

लेकिन मऊगंज जिले में 3 महीने के भीतर एक दर्जन के लगभग कार्यवाही करके पुलिस ने इन तस्करों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, दरअसल मऊगंज पुलिस के द्वारा एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही करते हुए सायरन लगी स्कॉर्पियो से 1147 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त किया है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में किसानों से पहले खाद लेने पहुंचे चोर, समिति प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध..!

मध्य प्रदेश का सीधी जिला जो अब तक अपनी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा था, लेकिन अब सीधी जिले के समक्ष एक बड़ी और विकट समस्या आ खड़ी हुई है, दरअसल सीधी जिले में एक से बढ़कर एक तस्कर पनप रहे हैं. जिस तरह का माहौल सीधी जिले में निर्मित हो चुका है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह दिन दूर नहीं है जब यहां की सड़कों में लोगों का चलना भी मुश्किल हो जाएगा.

सबसे अधिक हैरानी की बात यह है की सीधी जिले की पुलिस चैन की नींद सो रही है और देश का भविष्य नशे की चपेट में है, सीधी जिले में हालात ऐसे हो चुके हैं कि युवाओं की नसों में रक्त से ज्यादा कफ सिरप बह रही है, 

दरअसल मऊगंज एसपी दिलीप कुमार सोनी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो क्रमांक MP-04-CS-0054 भारी मात्रा में कोरेक्स की खेप लेकर बनारस से सीधी जा रही है.

ALSO READ: Mauganj News: नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत पाडर हाई स्कूल पहुंचे पुलिस अधिकारी

जानकारी लगने के बाद दो विशेष टीमों का गठन किया गया और हनुमना यूपी बॉर्डर व गाड़ा हाईवे पुलिया पर वाहनों की गहन चेकिंग शुरू कर दी गई. 

जैसे ही स्कॉर्पियो हनुमना चेक पोस्ट के पास पहुंचती है तो पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने स्कॉर्पियो की रफ्तार बढ़ा ली. पुलिस ने तस्कर का पीछा किया और गडा मोड़ के समीप ट्रैकों को हाईवे पर रोक कर रास्ता अवरुद्ध कराया लेकिन स्कॉर्पियो ट्रक से जाकर टकरा गई.

पुलिस ने जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो खुद पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि वाहन के भीतर 1147 सीसी नशीली कफ सिरप मौजूद थी, इस पूरे मामले में पुलिस ने रजनीश गिरी पिता धरमराज गिरी (23) एवं विष्णु केवट पिता मुंशी केवट (24), निवासी ग्राम पटपरा, थाना कमर्जी, जिला सीधी को गिरफ्तार करते हुए एक नाबालिक बालक को निरुद्ध किया है.

पुलिस को स्कॉर्पियो से 2,23,665 रुपए कीमत की 1147 नशीली कफ सिरप के साथ-साथ तीन मोबाइल फोन मिले हैं. दरअसल यह तस्करी का खेल सीधी जिले के एक बड़े तस्कर राजू कुशवाहा निवासी मर्सर के निर्देश पर हो रहा था, राजू कुशवाहा के निर्देश पर अब तक यह आरोपियों एक महीने के भीतर तीन खेप नशीली कफ सिरप सीधी पहुंचा चुके हैं, लेकिन चौथी खेत में मऊगंज पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.

ALSO READ: Rewa Regional Tourism Conclave: रीवा में आयोजित होने जा रहा रीजनल टूरिज्म कांक्लेव, देशभर से निवेशकों के शामिल होने की संभावना

देखिए सीधी जिला तस्करों का गढ़ बनता चला जा रहा है, जिसमें मुख्य तस्कर चैन से बैठकर अपना व्यापार संचालित करते हैं और भोले भाले नवयुवकों को पैसे की लालच देकर इस तस्करी के अंधे कुएं में धकेल लेते हैं.

जानकारी के अनुसार राजू कुशवाहा और उसका भाई नंदू कुशवाहा दोनों काफी लंबे समय से कफ सिरप के व्यापार से जुड़े हुए हैं. राजू कुशवाहा गांव में रहकर तस्करी का कारोबार चला रहा है तो वहीं दूसरा भाई नंदू कुशवाहा अपने रिश्तेदार के यहां गिजवार थाना मझौली में रहकर इस कारोबार को संचालित कर रहा है.

राजू कुशवाहा इस पूरी तस्करी का मुख्य सरगना बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के साथ-साथ मऊगंज, सिंगरौली, व्यवहारी और रीवा जिले में भी कफ सिरप की सप्लाई करता है,  दोनों भाई काफी लंबे समय से तस्करी के काले कारोबार से जुड़े हुए हैं लेकिन सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि इन्हें प्रशासन का रत्ती भर खौफ नहीं है.

बताया जाता है कि राजू कुशवाहा पर किसी सफेद पोश नेता का संरक्षण भी है जिसके कारण यह सीधी जिले में बड़े आराम से अपने इस काले कारोबार को संचालित कर रहा है.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के तीन नए जिले मऊगंज, मैहर और पांढुर्णा को चुनाव आयोग ने दी मान्यता  

पुलिस की पूछताछ दौरान यह मालूम हुआ है कि यह कोरेक्स के खेप सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र के गिजवार  गांव एवं नगर पालिका क्षेत्र के मडरिया बाईपास में उतारती थी लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!