Madhya Pradesh

MP News: शिवपुरी जिले में बड़ा घोटाला 6 के आगे 2 लगाकर 26 लाख का भुगतान, फिर लगा दी कलेक्ट्रेट में आग

Shivpuri News Today: शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय में अग्निकांड का खुलासा, 20 लाख का घोटाला करने के बाद कर्मचारियों ने ही लगाई थी आग - Shivpuri Collectorate Fire News

MP News: मध्य प्रदेश की शिवपुरी जिले में कलेक्टर कार्यालय में अग्निकांड (Shivpuri Collectorate Fire) का खुलासा हो गया है इस पूरे मामले में जो बात सामने आई है उसने सभी को हैरान कर दिया है, क्योंकि कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग किसी अन्य वजह से नहीं बल्कि कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने नहीं लगाई थी, यह पूरा मामला 20 लाख का फर्जी भुगतान से जुड़ा हुआ है और सबूत मिटाने के लिए कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग लगा दी थी. शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय अग्निकांड मामले में 7 लोगों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

देर रात लगाई थी आग – Shivpuri News Today

शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय (Shivpuri Collectorate) में 17 मई  की देर रात आग लगने की खबर सामने आई थी जिसकी जानकारी सुबह हुई, इस दौरान विभाग की कई दस्तावेज जलकर खाक हो गये, सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पहले अनुमान लगाया गया कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है लेकिन जब उसकी जांच की गई तो मामला कुछ और ही निकला.

ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश पंचायत राज अधिनियम में बदलाव की तैयारी, 14 धाराओं में होगा संशोधन

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय अग्निकांड मामले में जब पुलिस ने जांच किया तो पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आग जनी की घटना कैद हो गई, कलेक्ट्रेट कार्यालय में आग शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि दो नकाबपोश  बदमाशों के द्वारा लगाई गई थी, नकाबपोश बदमाशों ने पहले बैग से एक बोतल निकाल कर कार्यालय की खिड़की से पेट्रोल डाला और बाद में माचिस जलाकर आग लगा दी.

जांच के बाद उजागर हुआ घोटाला

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी (Shivpuri Collector Ravindra Kumar Chaudhary) ने भू अर्जन मामले की जांच 18 मई को करवाई थी जिसमें पाया गया की 8 फरवरी 2023 को जो भुगतान किया गया था उसमें 20 लाख रुपए सरकारी राशि का गवन किया गया है, जबकि कलेक्ट्रेट कार्यालय में जो दस्तावेज मौजूद थे उनके मुताबिक सिर्फ 6 लाख 55 हजार 511 रुपए का ही भुगतान होना था. लेकिन इस राशि के आंकड़े में छेड़छाड़ करते हुए आगे 2 लगाकर इसे 26 लाख 55 हजार 511 करके भुगतान कर दिया गया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले की इन जगहों में गरजेगा बुलडोजर, अभी से बना लीजिऐ अपनी तैयारी

जांच में बड़ी गड़बड़ी आई सामने

कलेक्टर के निर्देश पर जब जांच की गई तो पाया गया कि भू अर्जन शाखा के सहायक ग्रेड 3 दीपक खटीक ने कोषालय का जो आदेश बताया उसमें भू अर्जन की राशि 8 लोगों को 26 लाख 55 हजार 511 रुपए दिए जाने का विवरण मिला, लेकिन जो आदेश जारी किया गया था उसके मुताबिक 20 लाख रुपए अधिक का भुगतान कर दिया गया.

फर्जी तरीके से इन्हें किया गया भुगतान

शिवपुरी कलेक्ट्रेट कार्यालय अग्निकांड मामले में जब भ्रष्टाचार की बात सामने आई तो इसकी जांच शुरू हो गई और जब पेमेंट ऑर्डर लिस्ट की जांच की गई तो पाया गया कि जिन लोगों को स्वीकृत राशि से ज्यादा का भुगतान किया गया है उनका नाम स्वीकृत आदेश में है ही नहीं, जिसमें गोमती को 4 लाख 39 हजार 368 रुपए, रचना को 7 लाख 34 हजार 125 रुपए, राजपाल को 3 लाख 75 हजार 619 रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से कर दिया गया.

ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में इस दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, सुरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर

7 लोगों पर 420 के तहत मामला दर्ज

शिवपुरी अग्निकांड मामले में जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कई ऐसे लोगों के नाम सामने आए की खुद पुलिस भी हैरान रह गई, पुलिस ने दीपक खटीक सहायक ग्रेड-3 भूअभिलेख शाखा शिवपुरी, राकेश कुमार ढोढी तत्कालीन आहरण एवं संवितरण अधिकारी शिवपुरी, रूप सिंह परिहार जल संसाधन विभाग, गोमती, रचना, राजपाल और सुखवती के खिलाफ धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120B के तहत 7 लोगो पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!