Madhya Pradesh
Rewa News: अपने ही आदेश को बदलने पर मजबूर हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, चेक पॉइंट से फिर होगी राजस्व की वसूली
रीवा और मऊगज जिले में परिवहन विभाग चेक पोस्ट अमला अब अपने चेक पोस्ट मार्ग पर करेंगे पुन:जांच एवं वसूलेगा राजस्व

WhatsApp Group
Join Now
Rewa News: मध्यप्रदेश परिवहन आयुक्त ने नया आदेश जारी कर दिया है, आदेश आने के बाद अब रीवा प्रयागराज मार्ग अंतर्गत चाकघाट सोहागी एवं रीवा बनारस मिर्जापुर मार्ग के हनुमना सहित मध्यप्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्टो पर राजस्व वसूली करने का काम फिर शुरू होने जा रहा है.
ALSO READ: Indore Night Culture: इंदौर वासियों को बड़ा झटका, सरकार ने खत्म किया नाइट कल्चर, जारी हुआ आदेश
मध्यप्रदेश में जब से चेक पोस्ट बंद कर दिया गया तब से मध्यप्रदेश का राजस्व लगातार शून्य होता जा रहा था, असुरक्षित रोड़ सैप्टी इंफोर्समेंट का आदेश सिर्फ व्यवस्था बनाए रखने तक था ,अब जारी आदेश के बाद से परिवहन चेक पोस्ट अमला अपना काम तेजी से शुरू करेगा,अन्तर्राज्जीय सीमा पर पुन: परिवहन अमला तैनात किया जाएगा जिसके लिए नवीन पदस्थापन भी की गई है.






One Comment