Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा के बाद एक्शन मोड में कलेक्टर, जारी किया यह बड़ा आदेश
रीवा जिले में बोरबेल हादसे के बाद एक्शन में कलेक्टर,अब नहीं दिखेंगे खुले में बोरवेल कुआं सहित बावली
Rewa News: रीवा जिले में बोरवेल हादसे के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) एक्शन मोड में है. उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए हैं जिले में मौजूद खुले बोरवेल कुआं और बावली को सुरक्षित करते हुए तीन दिवस के अंदर एसडीएम के माध्यम से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. इसके अलावा कलेक्टर ने आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं.
ALSO READ: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, संभावित तारीख का ऐलान
इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa DM) ने जिले के समस्त एसडीएम, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, उपसंचालक कृषि विभाग, रीवा जिले के समस्त तहसीलदार सहित निर्माण एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रो में सर्वे कराकर खुले में बोरवेल बावली कुआ पाई जाती है तो उनकी पटाई कराई जाए. इसके अलावा खुले में मौजूद बोरवेल में मजबूत लोहे के ढक्कन लगाकर इसे सुरक्षित कराया जाए.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
साथ ही जो भी कुआं कंक्रीट या गाटर पटिया के सहारे ढकी हुई है भविष्य में खतरा बन सकती है उन्हें भी मजबूती के साथ बंद कराया जाए. जो कुआं बिना जगत वाली है उनमें दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती हैं ऐसी कुआं को तत्काल जाली लगाकर बंद करते हुए घेरा बंदी की जाए.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार
आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन नंबर जारी
रीवा जिले में आपदा प्रबंधन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. जिसमें खुले बर बल नलकूप एवं ट्यूबवेल के संबंध में जानकारी दी जा सकती है. हेल्पलाइन नंबर 7648862100 पर फोन करके सूचना दी जा सकती है. जिसके लिए रविकांत पाण्डेय को जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया है कि नोडल अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायत एवं सूचनाओं की जानकारी एकत्र करते हुए रजिस्टर रखेंगे एवं सूचना या शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल अवगत कराएंगे.
👉 खुले बोरवेलों को बंद करने के दिए गए आदेश
👉 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के सभी खुले बोरवेल बंद कराने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
RM: https://t.co/91Dw4VKRsb#JansamparkMP pic.twitter.com/xCRcYWsUNH— Collector Rewa (@RewaCollector) April 15, 2024