Entertainment NewsLatest Newsबॉलीवुड

पिता DGP और बेटी निकली तस्कर, एयरपोर्ट से हुई गिरफ्तार, 1 साल में 30 बार गई दुबई

रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. पिता है DGP और बेटी निकली तस्कर, जो 1 साल में 30 बार दुबई की यात्रा कर चुकीं हैं.

WhatsApp Group Join Now

पिता DGP और बेटी निकली तस्कर: कन्नड़ फ़िल्म की अभिनेत्री रान्या राव को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. खबर यह भी है कि एक्ट्रेस (Ranya Rao) को दुबई से आते समय काफी ज्यादा सोने के आभूषण पहने हुए देखा जाता रहा है. रान्या ने 1 साल में 30 बार दुबई की यात्रा की है और अक्सर कई किलो सोने के साथ वापस आते हुए देखा गया है.

DGP's Daughter Arrested for Smuggling, Made 30 Trips to Dubai in 1 Year
DGP’s Daughter Arrested for Smuggling, Made 30 Trips to Dubai in 1 Year

Ranya Rao के घर से बरामद हुआ करोड़ों का सोना और कैश

कन्नड़ अभिनेत्री के सोना तस्करी मामले में जांच अभी जारी है. खबर यह भी है कि रान्या राव के घर की तलाशी ली गई जहां से 2.1 करोड़ की सोने ज्वेलरी और 2.7 करोड़ कैश बरामद किया गया. आपको बता दें कि अभिनेत्री ने 15 दिन में 4 बार दुबई की यात्रा की और तभी से DRI को उन पर शक हुआ.

ALSO READ: प्रयागराज महाकुंभ में नाव चालक ने कमाए 30 करोड़ रुपये, परिवार में खुशी का माहौल

Ranya Rao एक ट्रिप में कमाती थी 14 से 15 लाख रुपये

दुबई से आते वक्त रान्या राव को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसमें से उन्हें 1 किलो सोने की तस्करी में लगभग 1 लाख रुपये मिलता था. अब ऐसे में इस ट्रिप में 14.8 किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया गया. अगर रान्या की ये ट्रिप सक्सेस हो जाती तो वे कम से कम 14 से 15 लाख रुपये की कमाई करती.

ALSO READ:Actress Ranya Rao Arrested: 14.8 किलो सोने के साथ पकड़ी गई अभिनेत्री, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!