Business News

Diesel Car Vs Petrol Car: डीजल और पेट्रोल गाड़ी में किसे लेना ज्यादा फायदे का सौदा है, आइये जाने

भारत मे डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, और कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहले से मौजद है. लेकिन भारत में अभी भी बहुत सारे लोग ये नही जानते कि कौन सी गाड़ी लेना ज्यादा फायदे का सौदा है. आज हम जानेंगे डीजल और पेट्रोल में किस गाड़ी को लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Diesel Car Vs Petrol Car: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार दुनिया का तीसरा बडा बाजार है जो जल्द दूसरा भी बन जायेगा. भारत में हर महीने लाखों गाड़ियां बिकती हैं जिसमें से कई गाड़ियां डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी होती हैं.  लेकिन अब घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री भी अच्छी खासी,

देखने को मिल रही है. भारत में हर रोज कई लोग गाड़ी खरीदतें हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं पता होता है कि उनके लिए डीजल गाड़ी ज्यादा बेहतर है, या फिर पेट्रोल गाड़ी. आपको बता दें कि डीजल गाड़ी पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ज्यादा प्रदूषण फैलाती है.   

लेकिन अगर फायदे के सौदे की बात करें तो आज कुछ कैलकुलेशन की मदद से जानेंगे की डीजल और पेट्रोल में से किस गाड़ी को लेना ज्यादा फायदेमंद है.

ALSO READ: New Genration Kia Carnival: बस कुछ ही महीनों मे यह गाड़ी भारत में मारेगी एंट्री, जानें डिटेल

Diesel Car

डीजल और पेट्रोल में से कौन सी गाड़ी ज्यादा फायदे का सौदा है जानने के लिए एक गाड़ी का चुनाव करना होगा जो डीजल और पेट्रोल के साथ घरेलू बाजार में उपलब्ध है. आपको बता दे कि डीजल गाड़ी, पेट्रोल गाड़ी की तुलना में ज्यादा माइलेज देती है.

अगर ford ecosport की बात करें तो इस एसयूवी में डीजल में 23kmpl तक का माइलेज मिलता है.
अब जानतें हैं कि 23kmpl के माइलेज के हिसाब से 1 लाख किलोमीटर चलने के लिए इस एसयूवी में कितने लीटर डीजल की जरूरत पड़ेगी.

1,00000 ÷ 23 = 4,347.82 लीटर
दिल्ली में डीजल की कीमत 87.62 रुपये है.
4,347.82× 87.62 = 3,80,955 रुपये.

ALSO READ: Best Mileage Car: 35 का माइलेज देने बाली इस कार से कमाएं हर महीने 30-40 हजार रुपये, जानें कीमत

एक Ecosport डीजल को 1 लाख किलोमीटर चलाने के लिए 3,80,955 रुपये के डीजल की आवश्यकता होगी. अब इस गाड़ी में सर्विस की भी जरूरत पड़ेगी.1 लाख किलोमीटर में इस गाड़ी को लगभग 10 बार सर्विस करानी पड़ेगी. जिसकी कॉस्ट लगभग 70 हजार से 80 हजार होगी.

अब टायर की भी बात कर ले तो इस गाड़ी में लगभग एक बार टायर भी चेंज होगा. अगर एक टायर की कीमत 6 हजार रुपये है तो 1 लाख किलोमीटर के लिए 24 हजार रुपये के टायर की जरूरत पड़ेगी. अब जानतें हैं कि ecosport को 1 लाख किलोमीटर तक चलाने में कुल कितना खर्च आएगा.

  • डीजल खर्च- 3,80,955
  • सर्विस खर्च – 80,000 (अधिकतम)
  • टायर खर्च – 24,000
  • अन्य खर्च – 10,000

अब कुल खर्च की बात करें तो – 4,94,955 रुपये

ALSO READ: Mahindra Thar Roxx VS Thar: दोनों ऑफ़रोडर में किसमे मिलता है ज्यादा फीचर्स और पॉवर, आइये जानें

Ecosport डीजल को 1 लाख किलोमीटर चलाने के लिए अधिकतम 5 लाख रुपये का खर्च आएगा.

पेट्रोल कार

अब Ecosport पेट्रोल के कुल खर्च को जानतें हैं. यह एसयूवी पेट्रोल में 17 तक का माइलेज देती है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है. अब जानतें हैं 1 लाख किलोमीटर इस गाड़ी को चलाने में कितना खर्च आएगा

1,00000 ÷ 17 = 5,882.35 लीटर
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये है.
5,882.35× 94.42 = 5,55,411.48 रुपये.

एक Ecosport पेट्रोल को 1 लाख किलोमीटर चलाने के लिए 5,55,411.48 रुपये के पेट्रोल की जरूरत होगी. अब इस गाड़ी के सर्विस की बात करें तो, 1 लाख किलोमीटर में इस गाड़ी को लगभग 10 बार सर्विस करानी पड़ेगी.  जिसकी कॉस्ट लगभग 60 हजार से 50 हजार होगी.

ALSO READ: Jeep August Discount Offer: इन गाडियों में मिल रही तगड़ी छूट. जानिए कितने पैसों की होगी बचत

अब टायर की भी बात कर ले तो इस गाड़ी में लगभग एक बार टायर भी चेंज होगा. अगर एक टायर की कीमत 6 हजार रुपये है.  तो 1 लाख किलोमीटर के लिए 24 हजार रुपये के टायर की जरूरत पड़ेगी.अब जानतें हैं कि ecosport पेट्रोल को 1 लाख किलोमीटर चक चलाने में कुल कितना खर्च आएगा.

  • डीजल खर्च- 5,55,411
  • सर्विस खर्च – 60,000 (अधिकतम)
  • टायर खर्च – 24,000
  • अन्य खर्च – 10,000

अब कुल खर्च की बात करें तो – 649,411 रुपये

Ecosport डीजल को 1 लाख किलोमीटर चलाने के लिए अधिकतम 6.50 लाख रुपये का खर्च आएगा.

Diesel Car Vs Petrol Car Resale value

अगर डीजल और पेट्रोल गाड़ी के रिसेल वैल्यू की बात करें तो पेट्रोल गाड़ी की रिसेल वैल्यू डीजल की तुलना में काफी कम होती है. 1 लाख किलोमीटर तक चलाने के बाद अगर आप गाड़ी को बेचने जाएंगे तो पेट्रोल गाड़ी की कीमत डीजल गाड़ी की तुलना में लगभग 2 से 2.50 लाख रुपये या 3 लाख रुपये कम मिलेगा.

ALSO READ: Toyota Fortuner VS MG Gloster: कौन है फुल साइज एसयूवी का असली किंग, किसमे मिलतें है ज्यादा फीचर्स, आइये जानें

चीखती आवाजें की राय: पेट्रोल गाड़ी  कम माइलेज देती है.  लेकिन डीजल की तुलना में ज्यादा रिलायबल होती है.  और दिल्ली में आप पेट्रोल गाड़ी को 15 साल तक दिल्ली में चला सकतें हैं. लेकिन डीजल गाड़ियों की वैलिडिटी 10 साल की होती है. दोनो गाड़ियों के अपने अपने फायदे नुकसान हैं. आपके लिए दोनो गाड़ियां कहीं न कहीं फायदे का सौदा हो सकती हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!