Mauganj News: बिजली विभाग ने काटा लाइट का कनेक्शन, अंधेरे से बचने के लिए जलाई मोमबत्ती तो जल गया पूरा घर
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में दिल दहला देने वाली घटना बिजली विभाग ने काटा लाइट का कनेक्शन पीड़ित परिवार ने जलाई मोमबत्ती और लग गई घर में आग

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां छोटी सी लापरवाही पूरे परिवार पर इस कदर भारी पड़ गई की रातों-रात पूरा परिवार बेघर हो गया. मामला मऊगंज शहर के वार्ड क्रमांक 5 का है जहां बिजली का बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने लाइट का कनेक्शन काट दिया. पूरा परिवार 10 दिनों से अंधेरे में था. मोमबत्ती के सहारे ही परिवार रात में अपने घर को रोशन करता था.
लेकिन बीती रात सिर्फ एक मोमबत्ती के चलते पूरा घर जलकर खाक हो गया. दरअसल रोजाना की तरह घर के लोगों ने बीती रात भी मोमबत्ती जलाई और खाना खाकर लेट गए. अचानक सभी की आंख लग गई और जैसे ही जैसे मोमबत्ती खत्म होती गई वैसे ही आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया.
Rewa News: रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा संभावित प्रत्याशी, आज जारी हो सकती है सूची
मऊगंज वार्ड क्रमांक 5 थाने के पीछे रहने वाले पीड़ित मोहित सेन ने बताया कि जैसे ही देर रात उनकी आंख खुली तो देखा कि घर में चारों तरफ आग लगी हुई है. आग से बचने के लिए वह घर के बाहर आए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी एकत्र हुए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए पर आग इतनी भीषण थी कि कोई भी इसे बुझा नहीं सका और घर के अंदर रखा सारा सामान मात्र एक छोटी सी लापरवाही के चलते जलकर खाक हो गया.
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में दिल दहला देने वाली घटना बिजली विभाग ने काटा लाइट का कनेक्शन पीड़ित परिवार ने जलाई मोमबत्ती और लग गई घर में आग #madhyapradeshnews #MPNews #rewa #mauganj pic.twitter.com/aspXakUSa7
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) March 19, 2024
नहीं मिली फायर ब्रिगेड
पीड़ित परिवार की किस्मत ही खराब थी क्योंकि आग लगने पर समय से फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड विगत 2 महीने से खराब चल रही है. जब भी आग की घटनाएं होती है तो अन्य थाना क्षेत्र से फायर ब्रिगेड बुलाई जाती है लेकिन तब तक आग की वजह से कोई ना कोई बेघर हो चुका होता है.
MP Board Result 2024: एमपी बोर्ड के छात्रों को बड़ी खुशखबरी, इस विषय में मिलेंगे बोनस अंक