Maihar News: मैहर जिले में पड़ा EOW का छापा, करोड़ों के घोटाले की बात आई सामने
धान खरीदी में भारी अनियमितता मैहर जिले में पड़ा EOW का छापा, करोड़ों रुपए के घोटाले की बात आ रही सामने

Maihar News: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में EOW के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, दरअसल यह पूरा मामला ध्यान खरीदी केंद्र में हुए घोटाले से लेकर जुड़ा हुआ है, जिसकी शिकायत पर मैहर में EOW की टीम ने दविश दी है.
करोड़ों के घोटाले की आशंका
दरअसल मध्य प्रदेश में धान खरीदी के दौरान व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत मिली है इसी क्रम में मैहर जिले में भी एक बड़ा घोटाला सामने आ रहा है जहां 4000 क्विंटल धान कम पाई गई जिसकी शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने मैहर के रामनगर ब्लॉक के मनकीसर खरीदी केंद्र में 4000 क्विंटल धान कम पाई है, इसी तरह से बदनपुर के पारस वेयरहाउस में भी अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही की है जहां भी धान खरीदी में व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गई है.
गुरुवार को भी कई जिलों में पड़ा था छाप
मध्य प्रदेश में धान खरीदी में भारी पैमाने पर अनियमित देखने को मिली है जिस पर अब कार्यवाही की जा रही है, गुरुवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें रीवा, मैहर, सतना, डिंडोरी, बालाघाट जैसे कई जिले शामिल है. इसी तरह से बालाघाट जिला ऐसा है जहां 22000 क्विंटल धान गायब मिली.
ALSO READ: Satna News: सतना मैहर पन्ना जिले को जोड़कर बनेगा नया संभाग.! राज्य मंत्री का पत्र वायरल
One Comment