Mauganj News: मऊगंज जिले में खाद और बिजली की समस्याओं को लेकर बोले पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना
मऊगंज जिले में खाद संहित कई अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक ने की पत्रकार वार्ता, भाजपा विधायक पर लगाया आरोप
Mauganj News: मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने पत्रकार वार्ता दौरान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल सहित जिले की बदहाल व्यवस्था पर जमकर कटाक्ष किया, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने मऊगंज जिले में फैली अवस्था और किसानो की परेशानी को लेकर शासन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि मऊगंज में किसानों को पर्याप्त मात्रा में ना तो खाद मिल पा रही है और ना बिजली, जब किसान बाजार में खाद खरीदने जाता है तो उसे नकली खाद मिल रही है.
ALSO READ: देवरा महादेवन मंदिर अतिक्रमण मामले में आगे आया विश्व हिंदू परिषद, राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
सुखेंद्र सिंह बन्ना के द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित करते हुए इस विषय पर चिंता जाहिर की गई, उन्होंने कहा कि मऊगंज जिले में कई गांव ऐसे हैं जहां ट्रांसफार्मर जले हुए हैं बिजली की भारी समस्या है किसानों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है और बिजली विभाग के द्वारा किसानों को भारी भरकम बिजली का बिल भेजा जा रहा है, सुखेंद्र सिंह बन्ना यही नहीं रुके उन्होंने मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पर गंभीर आरोप लगाया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज महादेवन मंदिर दंगा कांड के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की आहट
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने किसानों की इन समस्याओं के संबंध में बोलते हुए कहा कि अगर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को धरना प्रदर्शन करना ही है तो मऊगंज जिले में किसानों की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन क्यों नहीं करते, उन्होंने कहा कि खाद के लिए लोग परेशान है समितियां में लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और बाजार में नकली खाद मिल रही है.
लोगों का ध्यान भटका रहे भाजपा विधायक
मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना ने प्रदीप पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मऊगंज में कई गंभीर विषय है किसान परेशान है बेरोजगारी बढ़ रही है किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है लेकिन मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल इन गंभीर मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं.
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा है कि अगर सरकारी जमीन में जो भी अतिक्रमण है वह गिरना चाहिए लेकिन यह काम प्रशासन का है पर मऊगंज में विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा मुख्य मुद्दों पर बात नहीं की जाती सिर्फ ध्यान भटकने की कोशिश हो रही है, अगर इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में धरना प्रदर्शन करेगी.