MP News: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ
MP News: पायलट प्रोजेक्ट में 1415 स्कूल किए शामिल सरकारी स्कूलों में नर्सरी-केजी पांच जिलों से होगी शुरुआत.
मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों और शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सरकार लगातार नए फैसले ले रही है. अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूल है टक्कर देगी जिसके लिए पायलट प्रोजेक्ट में 1415 सरकारी स्कूलों (MP Government Schools) को शामिल किया गया है.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को जारी किया नोटिस
मध्य प्रदेश के पांच जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूलों में नर्सरी केजी 1-2 की कक्षाएं संचालित की जाएगी. अगर यहां का परिणाम अच्छा रहा तो पूरे मध्य प्रदेश की सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी एवं केजी 1-2 से पढ़ाई शुरू होगी. सरकारी स्कूलों में अभी वर्तमान में कक्षा 1 से एडमिशन होता है लेकिन सरकार अब बच्चों को नर्सरी और केजी 1-2 भी पढ़ने का विचार कर रही है.
ALSO READ: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की संभावित तारीख
स्कूल शिक्षा विभाग (School Shiksha Vibhag) ने इस नई स्कीम को प्रभावी बनाने के लिए चरणबद्ध तैयारियां शुरू की हैं. इसमें पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत राजधानी भोपाल सहित पांच जिलों की 1415 स्कूलों को शामिल किया गया है. यहां केजी-नर्सरी कक्षाएं 15 जून से शुरू होंगी, जिसमें तीन वर्ष आयु के बच्चों को प्रवेश मिलेगा. राज्य शिक्षा केन्द्र ने चयनित जिलों की प्राइमरी स्कूलों में ही प्री-प्राइमरी कॉर्नर डेवलप करने को कहा गया है यहां प्ले स्कूल के समान ही अक्षर ज्ञान तक पढ़ाई होगी.
ALSO READ: खजुराहो लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द
10 Comments