Business News

Success Story: इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ इस तरह से शुरू किया एलोवेरा की खेती, अब है करोड़ों का कारोबार

Success Story: राजस्थान के जैसलमेर निवासी हरीश धनदेव ने शुरू की एलोवेरा की खेती अब बाबा रामदेव की पतंजलि को हर महीने करते हैं सप्लाई, रेगिस्तान की बंजर जमीन में शुरू किया करोड़ों का कारोबार

Success Story: अक्सर अपने लोगों को नौकरी के पीछे भागते हुए देखा होगा जिसमें से इंजीनियरिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर कामयाब होने होने का लोग सपना देखते हैं पर आज हम एक ऐसे इंजीनियर की बात करने वाले हैं जो इंजीनियरिंग छोड़कर खेती किसानी में अपना भाग्य आजमाया और उसे सफलता भी मिली.

यह कहानी है जैसलमेर के हरीश धनदेव (Harish Dhandev) की जिन्होंने वर्ष 2012 में जयपुर से बीटेक की पढ़ाई की और बाद में दिल्ली से एमबीए करने के बाद सरकारी नौकरी करने लगे हरीश जैसलमेर की नगरपालिका में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे लेकिन दो महीने नौकरी करने के बाद उनका इस पर मन नहीं लगा और उन्होंने खेती करने का सोचा. राजस्थान के जैसलमेर (Rajasthan Jaisalmer) में रेगिस्तान की रेतीली जमीन पर उन्होंने करोड़ों रुपए का कारोबार शुरू कर दिया अब वह लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं.

Lakhpati Didi Yojana: लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं को मिलेंगे 5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

रेगिस्तान में शुरू किया कारोबार

जूनियर इंजीनियर की नौकरी छोड़ने के बाद हरीश ने गांव जाकर खेती करने का फैसला लिया. अब उनके पास खुद को साबित करने की चुनौती थी. राजस्थान के किस अधिकतर मक्का बाजरा गेहूं जैसी पारंपरिक खेती करते हैं. लेकिन हरीश ने कुछ अलग करने की सोची उन्होंने औषधि फसलों की खेती करने का फैसला लिया.

काफी जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें एलोवेरा की खेती (Aloe Vera Cultivation) के बारे में मालूम हुआ. जिसके बाद वह अपने गांव आए और बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय से 25000 प्लांट लेकर आए और करीब 10 बीघा की जमीन में एलोवेरा की खेती शुरू कर दी.

आज की तारीख में हरीश 700 बीघा की जमीन में एलोवेरा की खेती करते हैं जिसमें से कुछ जमीन उनकी है बाकी उन्होंने लीज पर ली है. शुरुआती दिनों में हरीश ने 80,000 एलोवेरा के पौधे लगाए थे जो अब 10 लाख से अधिक हो चुके हैं रेगिस्तान की रेतीली बंजर जमीन पर उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है.

Business Idea: शादियों के सीजन में मालामाल कर सकता है यह बिजनेस आइडिया, कम खर्चे में होगी बंपर कमाई

पतंजलि को बेचते हैं एलोवेरा

हरीश के पास वर्तमान में 10 लाख से अधिक एलोवेरा के पौधे हैं जिससे वह हर महीने 150 टन से अधिक एलोवेरा की पत्तियों को पल्प बनाकर बाबा रामदेव की पतंजलि फूड प्रोडक्ट लिमिटेड को सप्लाई करते हैं. जिससे वह हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं. अब हरीश के पास ब्राजील और अमेरिका जैसे बड़े-बड़े शहरों से भी ऑर्डर आने लगे हैं.

आप भी शुरू कर सकते हैं एलोवेरा की खेती

जैसा कि आपको पता है एलोवेरा का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है इसी के साथ ही कई तरह के स्किन प्रोडक्ट में भी एलोवेरा का पल्प उपयोग में लाया जाता है. इसके अलावा एलोवेरा का जूस भी बाजार में बेहद महंगे दामों में बिकता है. यही कारण है कि एलोवेरा की खेती फायदे का सौदा कहलाती है.

आप भी अपने गांव की खाली पड़ी जमीन में एलोवेरा की खेती शुरू करके हर महीने लाखों रुपए तक मुनाफा कमा सकते हैं. एलोवेरा की खास बातें हैं कि इसे एक बार लगाने के बाद यह लगातार आपको फायदा देता रहेगा. इसके अलावा फसल को तैयार करने के लिए ज्यादा पानी की भी आवश्यकता नहीं होती है.

Village Business Ideas: गांव की खाली पड़ी जमीन पर लगाएं बांस, 40 सालों तक घर बैठे करें लाखो की कमाई

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!