Business Newsसरकारी योजना

Affordable Honda Activa 125: घरेलू बाजार में लांच हुआ फ़ीचर्स लोडेड एक्टिवा, जानिए डिटेल

घरेलू बाजार में एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर है जिसके बारे में शायद ही कोई हो जो न जानता हो. हौंडा ने एक्टिवा को नए फीचर्स के साथ अपडेट करके लांच कर दिया है. आइये डिटेल से Honda Activa 125 के बारे में जानतें हैं.

Honda Activa 125: घरेलू बाजार में अगर स्कूटर की बात की जाए तो हौंडा एक्टिवा किसी नाम की मोहताज नही है. घरेलू बाजार में अब तक 3 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिवा की बिक्री हो चुकी है. इससे ही आप अंदाजा लगा लीजिए कि यह स्कूटर कितना ज्यादा पॉपुलर है.

Affordable Honda Activa 125: घरेलू बाजार में लांच हुआ फ़ीचर्स लोडेड एक्टिवा, जानिए डिटेल

कंपनीं ने हालहि में Activa 125 के अपडेटेड मॉडल को लांच कर दिया है जिसमे आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा. नए एक्टिवा 125 में अब क्या क्या फ़ीचर्स दिया जा है और कीमत क्या रखी गई है, आइये डिटेल से जानतें हैं.

Honda Activa 125 फ़ीचर्स

हौंडा एक्टिवा 125 के अपडेटेड मॉडल में मिल रहे नए फीचर्स में नई हेडलाइट्स जो इस स्कूटर को नया और प्रीमियम फील देता है. इसके अलावा इस नए स्कूटर में 4.2 इंच की डिसप्ले दिया गया है जिसको आप हैंडल में जॉयस्टिक से कंट्रोल भी कर सकतें हैं. इसके अलावा इस स्क्रीन को और नोटिफिकेशन को आप Honda RoadSync Duo ऐप को ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकतें हैं

ALSO READ: Best-selling नई Honda SP 125 हुई लांच, मिल रही नई डिजाइन और नए फीचर्स

और स्कूटर के बारे में जानकारी भी ले सकतें हैं. इसके अलावा इस App की मदद से SMS और कॉल अलर्ट्स, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक को कंट्रोल कर सकतें हैं. इस TFT स्क्रीन में आप टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल की जानकारी भी ले सकतें हैं. स्कूटर में टाइप सी पोर्ट, कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स भी मिलतें हैं.

ALSO READ: Honda Activa e Launched: Ola और iQube को टक्कर देने लांच हुई हौंडा एक्टिवा ई, जानें डिटेल

Honda Activa 125 इंजन

इंजन की बात करें तो 124 सीसी OBD2B कंप्लायंट एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.19 bhp की पॉवर और 10.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो इस स्कूटर में क्लेम्ड माइलेज 47kmpl का मिलता है.

ALSO READ: Kawasaki Ninja 1100SX: कावासाकी ने लॉन्च की Affordable टूरिंग बाइक, जानिए कीमत फीचर्स और डिटेल

Honda Activa 125 Price

नई एक्टिवा 125 की कीमत 94,422 रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 97,146 रुपये एक्स-शोरूम है. लांच होने के बाद इस स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS Jupiter 125 से होगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!