Mauganj News: मऊगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से खचाखच भरी बस पलटी
Mauganj News: मऊगंज जिले में यात्रियों से खचाखच बस अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलटी सूचना के 3 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे सचिन तो कलेक्टर संजय जैन ने किया लंबित

Mauganj News: मऊगंज जिले में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है जहां यात्रियों से खचाखच भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे पलट गई इस घटना में कुल 6 लोग घायल हुए हैं जिसमें से गंभीर घायलों को रीवा के लिए रेफर किया है सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल मऊगंज कलेक्टर संजय जैन और पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी पहुंचे.
जानकारी के अनुसार हनुमना थाना क्षेत्र के मुनहाई गांव के अदवा नदी पुल के समीप यादव टेबल्स की बस क्रमांक MP17B0797 आज 25 अप्रैल की सायंकाल 6 बजे के लगभग पटल गई, बस मे लगभग 40 लोग सवार थे जिसमे 20 लोगों को चोटे आई है पर 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ग्रामीणों की सूचना पर हनुमना थाना पुलिस के साथ-साथ कलेक्टर संजय कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल हुऐ यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में भर्ती कराया गया.
विज्ञापन:-

यह हुए घायल
घायलों मे कृष्ण कुमार यादव उम्र 30 वर्ष, अमित कुमार यादव उम्र 26 वर्ष, हीरालाल यादव उम्र 80 वर्ष, फूलमती सिंह उम्र 32 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 25 वर्ष माला सिंह 19 वर्ष घायल हुए हैं, हनुमना बीएमओ नागेंद्र मिश्रा ने बताया कि 6 लोगों को भर्ती कराया गया था जिनमेंं गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार यादव उम्र 40 वर्ष एवं अमित कुमार उम्र 26 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी रीवा के लिए रेफर कर दिया है.
शेष चार लोगों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना में किया जा रहा है, बाकी लोगो को साधारण हल्की चोटे आई थी वे अपने घर चले गए, मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी घटनास्थल पर पहुंचकर बस के दस्तावेज सहित, घटना के कारणों की जांच कराने संबंधी दिशा निर्देश आरटीओ को दिए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल परिसर में लाखों की चोरी से मचा हड़कंप
कलेक्टर ने सचिव को मौके पर किया निलंबित
इस दौरान ग्राम पंचायत मुनहाई सचिव काशी प्रसाद तिवारी को तहसीलदार एवं कलेक्टर द्वारा दूरभास पर घटनास्थल मे पहुंचने की जानकारी दी गई थी 3 घंटे हो जाने के बावजूद भी सचिव काशी प्रसाद तिवारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे ना ही वहां से संबंधित कोई जानकारी ही कार्यालय को दी, कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीण से सचिव के संबंध में चर्चा की ग्रामीणों ने बताया कि सचिन काशी प्रसाद तिवारी कभी भी मुख्यालय पर नहीं रहते हैं, कलेक्टर ने सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ALSO READ: मध्यप्रदेश में बनाए जाएंगे 50 हजार तालाब, सरकार की ने की बड़ी घोषणा