Hyundai Ioniq9 SUV हुई Auto Expo 2025 मे शोकेस, मिल रहे कई Best Features, जल्द होगी लांच
पॉपुलर कार निर्माता हुंडई अब अपने लाइनअप में एक और प्रीमियम एसयूवी को जोड़ने जा रहा है जो एक इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी.और जल्द लांच भी किया जा सकता है. आइये Hyundai Ioniq9 SUV के बारे में जान लेतें हैं.
Hyundai Ioniq9 SUV: घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं हुंडई अब अपने लाइनअप में एक और इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी को लेकर आने बाला है जिसे Bharat Mobility 2025 के दौरान शोकेस किया गया है और जल्द ही भारत मे लांच भी किया जा सकता है. आइये Hyundai Ioniq9 के बारे में थोड़ा जान लेतें हैं.
Hyundai Ioniq9 SUV फ़ीचर्स
हुंडई की यह एक प्रीमियम एसयूवी है. तो जायज सी बात है कि, इसमें फ़ीचर्स की कोई कमी नही रहेगी. क्योंकि हुंडई को अपनी गाड़ियों में तगडे फ़ीचर्स ऑफर करने के लिए ही जाना जाता है. Hyundai Ioniq9 में आपको वेंटीलेटेड सीट्स,
पैनोरमिक सनरूफ, सेकंड रो में पायलट सीट्स, वायरलेस चार्जर, वायरलेस चार्जर, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे तमाम फ़ीचर्स देखने को मिलेंगें.
Hyundai Ioniq9 SUV लॉन्च डेट और कीमत
Upcoming SUV Hyundai Ioniq9 के लांच डेट के बारे में बात करें तो अभी फिलहाल इस एसयूवी को कंपनीं ने Bharat Mobility 2025 में पेश किया है लेकिन लांच डेट को लेकर कोई भी जानकारी नही दी गई है.
ALSO READ: Tata Sierra: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई टाटा सिएरा, तगड़ी लुक और तगडे फ़ीचर्स से है लैस
लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनीं Ioniq9 को इस साल के आखिर में लांच कर सकती है. Hyundai Ioniq9 की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम तक रखी जा सकती है.