I Phone 16 Pro Max: कल लांच होगा आईफोन का यह नया सीरीज, जानें कीमत,डिटेल
I Phone फैंस के लिये कल का दिन बेहद खास है. क्योंकिं कल के दिन ही i Phone 16 और 16 की सभी सीरीजों को लांच किया जा सकता है. आइये जानते हैं कि इसकी कीमत क्या रहेगी और इसकी सेल कब से शुरू की जाएगी.
I Phone 16 Pro Max: आज हर देश मे स्मार्टफोन की डिमांड में काफी तेजी देखी जा रही है. आज हर देश मे एप्पल के सभी प्रोडक्ट काफी पसंद किया जाता है. लेकिन एप्पल के आईफोन की फैन फॉलोइंग कुछ ज्यादा ही है. हर इंसान को नए आईफोन के नए मॉडल का इंतजार रहता है.
कल यानी 9 सितंबर को एप्पल की तरफ से It’s Glowtime Event होने जा रहा है जिसमे हर किसी को उम्मीद है कि एप्पल अपने कई प्रोडक्ट को लांच कर सकता है. इस लांच इवेंट में एप्पल वॉच, एयरपॉड्स के अलावा एप्पल के I Phone 16 से लेकर I phone 16 Pro Max को भी लांच किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
- Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू और ज्यादा दमदार
- Google Pixel 9: गूगल के इस फोन की सेल हुई शुरू, मिल रहा खास डिस्काउंट, जानें डिटेल
- Google folding smartphone launched: गूगल ने भारत मे लांच किया अपना पहला फोल्डिंग फोन, जानिए कीमत
- Vivo T3 Pro 5G: वीवो के इस धांसू स्मार्टफोन की सेल हुई लाइव, मिल रहा खास डिस्काउंट
- Vivo T3 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत मे लांच किया अपना तगड़ा स्मार्टफोन, जानिए कीमत
कैसा होगा डिजाइन
कल यानी 9 सितंबर को Its GlowTime Event ( Apple Launch Event) में आईफोन 16 के सभी सीरीजों को लांच किया जाएगा, जिसमें आईफोन 16 ( I Phone 16), आईफोन 16 प्लस (I Phone 16 Plus), आईफोन 16 प्रो ( I Phone 16 Pro) और आईफोन 16 प्रो मैक्स ( i Phone 16 Pro Max) होंगे.
आने बाले आईफोन के डिजाइन की बात करें तो बेस वेरिएंट यानी कि आईफोन 16 और 16 प्लस के पीछे के कैमरे का डिजाइन पहले लांच किए गये आईफोन 11 और 12 की तरह देखने को मिलेंगे. इसके अलावा आईफोन 16 प्रो और मैक्स के पीछे का डिजाइन मौजूदा आईफोन 15 की तरह ही देखने को मिल सकता है.
कीमत (New iphone 16 Series Price)
कल लांच होने बाले सभी आईफोन के कीमत की बात करें तो मिली।जानकारी के अनुसार इस बार सभी I Phone सीरीज जैसे आईफोन 16, आईफोन 16 Plus, i Phone 16 Pro और I Phone 16 Pro max की कीमत पहले की कीमत की तरह होने की उम्मीद है. क्यों कि इस बार आईफोन के सभी मॉडल को भारत मे ही बनाया गया है.
इस दिन शुरू होगी बिक्री (i Phone 16 Series Sale date)
अफवाहों की माने तो i Phone 16 और सभी सीरीजों का प्री-आर्डर लांच के तुरंत बाद ही किया जा सकता है. इसके बाद यह फोन 20 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.