Rewa News: रीवा आईजी की दो टूक, शराब की पैकारी मिली तो जिम्मेदार होंगे थाना प्रभारी
रीवा की महेंद्र सिंह सिकरवार ने दो टूक देते हुए कहा है कि अगर किसी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पैकारी की शराब मिलती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी थाना प्रभारी की ही होगी
Rewa News: रीवा सहित आसपास के जिले में लगातार पैकारी की शराब गांव-गांव तक पहुंचाने का मामला सामने आ रहा है इस दौरान कुछ ही महीने के भीतर लाखों रुपए के पैकारी की शराब पुलिस ने पकड़ी है इसी बीच रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने जिलों के समस्त थाना प्रभारी को कड़ा निर्देश दिया है.
दरअसल रीवा आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के निर्देश पर नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान लगातार कार्यवाही पर कार्यवाही हो रही है इसी बीच पैकारी की शराब को लेकर आईजी ने कड़े शब्दों में कहा है कि अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से पैकारी की शराब मिलती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी थाना प्रभारी की ही होगी.
रीवा में पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, एसपी विवेक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. आईजी शिकरवार ने जिले में आपराधिक गतिविधियों और उनकी कार्रवाई की समीक्षा की उन्होंने विशेष रूप से नशे के कारोबार पर नाराजगी जाहिर की और उसे नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए, आईजी ने साफ शब्दों में कहा कि यदि शराब की पैकारी के मामले सामने आए तो थाना प्रभारी इसके लिए जिमेदार होंगे.
गांव गांव तक हो रही अवैध शराब की पैकारी में पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका भी संदिग्ध है अब देखना है कि रीवा जोन के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार के इस निर्देश के बाद क्या असर पड़ता है.
One Comment