Rewa News: रीवा की शराब दुकानों में खुलेआम मची लूट, कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई शिकायत
रीवा की शराब दुकानों में ग्राहकों की जेब में डाका डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई शिकायत

Rewa News: रीवा में दिनदहाड़े और खुलेआम ग्राहकों की जेब में डाका डालने का दौर जारी है, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं, बता दें कि रीवा में आबकारी नियमों को जूते की नोक पर रखते हुए शराब का विक्रय किया जा रहा है, इसके संबंध में रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से शिकायत की गई है.
बता दे कि मार्च महीने में वित्तीय वर्ष 2025- 26 हेतु आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकान, ठेकेदारों को आवंटित की जा चुकी है और तब से ही लगातार ग्राहकों की जेब में डाका डालने का दौर जारी है.
अगर यह कहा जाए कि रीवा में किसी की शह पर ग्राहकों से लूट की जा रही है तो यह कहना किसी भी तरीके से गलत नहीं होगा, क्योंकि शराब दुकानों पर बिना निर्धारित रेट सूची लगाए ही ग्राहकों से अवैध कमाई की जा रही है, इतना ही नही बल्कि खुलेआम अहाता भी संचालित किया जा रहा है,
उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो किंगफिशर स्ट्रांग बियर बोतल जिसकी निर्धारित कीमत 199 रुपए है लेकिन रीवा की लगभग सभी शराब दुकानों में यह बोतल ₹250 के लगभग रेट में विक्रय हो रही है. इस संबंध में आशीष सिंह के द्वारा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल को शिकायती पत्र सौंपते हुए इस पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई है.
शिकायती पत्र में उल्लेख किया गया है कि शासन के द्वारा लोगों को जहरीली शराब की चपेट में आने से बचने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं और नए-नए प्रयोग किया जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को कम कीमत में शराब मिल सके,
लेकिन रीवा जिले में आबकारी नीतियों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. अगर इस पूरे मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह समझा जा सकता है कि यह तमाम खेल किसी के सह पर चल रहा है..