Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में फिर से स्थानीय अवकाश की घोषणा, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश
Rewa Mauganj Local Holiday: रीवा और मऊगंज जिले में 18 जुलाई को भी रहेगा स्थानीय अवकाश, कलेक्टर के निर्देश पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश

Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश देखने को मिल रही है, जिसके कारण अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो चुके हैं, नदी नाले उफान पर हैं, जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो चुका है और कई गांव ऐसे हैं जिनका शहर से संपर्क भी टूट चुका है.
जिसे ध्यान में रखते हुए रीवा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आदेश जारी करते हुए 18 जुलाई 2025 को एकदिवसीय स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है, जारी किए गए आदेश के अनुसार रीवा और मऊगंज जिले के समस्त शासकीय, निजी एवं केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, ICSE, CBSE संस्थानों में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक एक दिवस के लिए शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे.
रीवा और मऊगंज जिले में फिर बारिश का अलर्ट
17 जुलाई को भी जिले में अवकाश की घोषणा की गई थी लेकिन अभी भी रीवा और मऊगंज जिले में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल और मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन के निर्देश पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थानीय अवकाश की घोषणा की है.