Business News

महिंद्रा स्कार्पियो एन ब्लैक एडिशन जल्द होगा लांच, बढ़ जाएगी पहले से ज्यादा सेल्स

Mahindra Scorpio N के Black Edition को अभी तक घरेलू बाजार में पेश नही किया गया था लेकिन इस पॉपुलर एसयूवी (महिंद्रा स्कार्पियो ब्लैक एडिशन) को जल्द ही पेश किया जा सकता है जिसके बाद इसके सेल्स में और भी ज्यादा उछाल देखने को मिल सकता है.

WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा स्कार्पियो एन ब्लैक एडिशन: Mahindra की इस समय की सबसे पॉपुलर एसयूवी Scorpio N को काफी पसंद किया जाता है. इस समय सड़कों पर भी हर तरफ इस गाड़ी को देखा जा रहा है. लेकिन अभी तक महिंद्रा ने इस एसयूवी के,

Mahindra Scorpio N Black Edition will be launched soon, sales will increase more than before
Mahindra Scorpio N Black Edition will be launched soon, sales will increase more than before

Dark Edition को लॉन्च नहीं किया. लेकिन अभी स्कार्पियो एन के ब्लैक एडिशन को शोरूम में देखा गया है. जिसमे यह एसयूवी पुरी तरह से ब्लैक रखी गई है.  जिसमे पूरा एक्सटीरियर इंटीरियर और एलॉय व्हील्स को भी ब्लैक रखा गया है.

इसके अलावा जिस वेरिएंट को देखा गया है वो टॉप मॉडल पर बेस्ड है. उम्मीद लगाई जा रही है कि अगर इस डार्क एडिशन (Scorpio N Dark Edition) को लांच किया जाता है तो इसके सेल्स पर काफी उछाल देखने को मिलेगा.

ALSO READ: तगड़ी माइलेज-तगडे फ़ीचर्स-कम कीमत-5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस एसयूवी को हर महीने खरीद लेते है हजारों लोग 

महिंद्रा स्कार्पियो एन कीमत

Mahindra Scorpio N Price की बात करें तो इस पॉपुलर एसयूवी की एक्सशोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरु होकर 26.69 लाख रुपये एक्सशोरूम है.

ALSO READ: Volvo XC90: UK की सबसे ज्यादा सेफ एसयूवी, नही गई अब तक किसी यात्री की जान, भारत मे लोग नही करते पसंद

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!