MP News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, 6 पर लगाया गया 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रेत माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही, लगाया 1 अरब 37 करोड़ का जुर्माना

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रेत माफियाओं पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है बता दें कि बैतूल जिले में वर्षों से अवैध रेत उत्खनन का खेल चल रहा है, इस मामले में कई बार कार्यवाही की गई लेकिन इसके बावजूद भी रेत माफिया मानने को तैयार नहीं है.
इसी बीच अवैध उत्खनन को लेकर अपर कलेक्टर न्यायालय द्वारा छह रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए 1 अरब 37 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है इसके अलावा अब तक की गई कार्यवाही के दौरान 1 करोड़ 25 लाख रुपए कीमत की दो मशीनों को राजसात किया गया है.
ALSO READ: MPPSC Topper Ankita Patkar: जानिए कौन हैं एमपीपीएससी टॉपर अंकिता पाटकर
बैतूल जिले में बीते 14 और 15 मई को कलक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी निश्चल झरिया सहित खनिज विभाग की टीम ने छह माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की थी, जिसमें कई जेसीबी मशीन है पोकलेन मशीन सहित अन्य सामान जप्त किया गया था इस मामले में खनिज विभाग ने अपर कलेक्टर बैतूल के न्यायालय में प्रकरण को भेजा था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस कर्मियों का थोक बंद तबादला, एसपी वीरेंद्र जैन ने जारी की आदेश
अब इस मामले में प्रकरण का निराकरण करते हुए अपर कलेक्टर न्यायालय ने रेत माफिया अरशद कुरैशी, महेंद्र धाकड़, अंकुर उर्फ रिंकू राठौर, दीपेश पटेल, मोहम्मद इलियास सारनी, रविंद्र चौहान सहित कुल 6 लोगों पर अलग-अलग प्रकरणों में 1 अरब 37 करोड रुपए का जुर्माना लगाया है साथ ही 7 दिनों के अंदर जुर्माना राशि जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर समय पर जुर्माना राशि जमा नहीं की जाती तो इनकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
One Comment