Maruti Suzuki Swift 2024: भारत में लांच हुई मारुति की स्विफ्ट, जानिए इसका माइलेज और मिलने बाले नए फीचर्स
कल यानि 9 मई को भारत मे नई स्विफ्ट को लांच किया जा चुका है. आइये जानते हैं कि इस बार कंपनी इस हैचबैक में क्या-क्या नये फीचर्स दे रही हैं
Maruti Suzuki Swift 2024: भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट को लांच किया जा चुका है. कंपनी ने इस बार स्विफ्ट में फीचर्स को लेकर काफी ध्यान दिया है साथ ही इसका डिजाइन एलीमेंट कुछ हद तक पहले की ही तरह है.
स्विफ्ट को भारत में हमेशा से काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है लेकिन जब से कंपनी ने बलेनो को लांच किया है तब से इसकी सेल्स पर काफी असर देखने को मिला है. अब फिर से नई स्विफ्ट के आने के बाद से इस हैचबैक के सेल्स में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है.
आईए जानते हैं इस नई स्विफ्ट 2024 में क्या-क्या फीचर्स नए मिल रहे हैं. इसका इंजन कैसा है और साथ ही इस स्विफ्ट में कितनी माइलेज मिलेगी.
Maruti Suzuki Swift 2024 के फीचर्स
New Swift में कंपनी ने कई फीचर्स दे रखें हैं तो आइए जानतें हैं कि इस स्विफ्ट में कितने सारे फीचर्स मिलतें हैं.
Swift 2024 में फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 Airbags मिलतें है सभी वैरिएंट में, जो इसको पहले की तुलना में काफी सेफ कार बनाता है. नई स्विफ्ट में हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ABS और EBD, टच स्क्रीन बाला इंफोटेनमेंट सिस्टम,
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जिसमे ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, के साथ साथ इस हैचबैक मे चार्जिंग पोर्ट, बायरलेस चार्जिंग सिस्टम के अलावा और भी कई फीचर्स दिये गए हैं.
New Swift का माइलेज
मारुति स्विफ्ट 2024 में आपको माइलेज को लेकर कोई शिकायत नही रहेगी क्यों कि इस बार इसमें बेहतर माइलेज देखने को मिलेगा. नई स्विफ्ट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.8 km/l का माइलेज मिलेगा और AMT के साथ 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलेगा.
Maruti Swift की कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट को कंपनी ने 5 वैरिएंट के साथ लांच किया है. कीमत की बात करें तो स्विफ्ट के बेस मॉडल ( Swift LXI) की कीमत 6.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम है और टॉप वैरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 9.64 लाख रुपये एक्सशोरूम है.
Swift में मिलतें है 6 कलर
कंपनी ने अपनी नई स्विफ्ट को 6 कलर में लांच किया है, जिसमे से Sizzling Red, Splendit Silver, Pearl Arctic White, Magma Grey, Novel Orange और luster Blue है. स्विफ्ट के बेस वैरिएंट में सिर्फ 4 ही कलर ऑप्शन मिलते हैं.
One Comment