Maruti Suzuki की यह कार हुई GST फ्री. अब सिर्फ 3.30 लाख में घर ला सकतें हैं मारुति की यह कार
देश की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने देश के जवानों के लिए अपनी सबसे सस्ती कर ऑटो K10 की CSD कीमत को शेयर किया है. जैसा कि आप सभी को पता है की जवानों को कैंटीन से कार लेने पर जीएसटी GST नहीं लगती है. अब Alto कैंटीन में सिर्फ 3.30 लाख में मिल सकती है.

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने जवानों के लिए अपनी सबसे सस्ती कर ऑटो K10 की CSD कीमत को शेयर किया है. क्यों कि कैंटीन में जो भी कार मिलतीं है वह जीएसटी फ्री होती है. अब यह कार भी जवानों को जीएसटी फ्री में मिल सकेगी जिसके बाद इस कार की कीमत मारूरी के शोरूम की तुलना में कम होगी.
बता दें कि कैंटीन से जो भी कार जवानों को मिलती है, उनमे जीएसटी का 1 रुपया भी नहीं लगता. जिसकी वजह से कैंटीन में मिलने बाली कारें जवानों को कम कीमतों में मिल जाया करती हैं. आइये जानतें हैं मारूरी कि एक्सशोरूम और CSD कीमतों में अंतर.
Maruti Suzuki Alto K10 1.0L मैनुअल
Alto के STD वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 3,99,000 रुपये है तथा इसकी CSD कीमत 3,30,415 रुपये है. अब अगर अंतर की बात करें तो इन दोनों कीमतों में 68,585 रुपयों का अंतर है.
Maruti Suzuki Alto K10 एक्सशोरूम और CSD कीमत
- LXI की कीमत 4,83,500 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और CSD कीमत 4,05296 लाख रुपये है.
- VXI की कीमत 5,06,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और CSD कीमत 4,18,547 लाख रुपये है.
- VXI Plus की कीमत 5,35,000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और CSD कीमत 4,44,874 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Alto K10 पेट्रोल ऑटोमेटिक की एक्स-शोरूम और CSD कीमत
- VXI की (एक्स-शोरूम) कीमत 5,56,000 लाख रुपये है और CSD कीमत 4,64,416 लाख रुपये है.
- VXI Plus की (एक्स-शोरूम) कीमत 5,85,000 लाख रुपये और CSD कीमत 4,90,908 लाख रुपये है.
Mistsubishi Coming Back To India: भारत में जल्द आने वाली है जापान की यह कंपनी, फिर मचाएगी तहलका
Maruti Suzuki Alto K10 के CNG वैरिएंट की एक्स-शोरूम और CSD कीमत
- VXI की (एक्स-शोरूम) कीमत 5,96,000 लाख रुपये और CSD कीमत 5,10,947 लाख रुपये.
- Alto K10 के LXI वैरिएंट की CSD कीमत अभी उपलब्ध नही है.
ऊपर दी गई जानकारी में यह साफ पता चलता है कि जवानों के लिए इस कार को खरीदना एक अच्छा सौदा हो सकता है. इस कार की CSD कीमतें एक्सशोरूम कीमतों की तुलना में 69000 से 94000 रुपये तक कम है.
One Comment