Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने हटवा धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, कार्यवाही के निर्देश
हटवा धान खरीदी केंद्र का मऊगंज कलेक्टर ने किया निरीक्षण, खरीदी केंद्र में मिली भारी अनियमितता, धान का स्टॉक मिला कम, कार्यवाही के निर्देश

Mauganj News: कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव 24 जनवरी को जिले के हनुमना विकासखंड अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र हटवा हटवा निर्भय नाथ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा किए गए निरीक्षण दौरान जहां खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता पाई गई वहीं संबंधी खरीदी केंद्र प्रभारी द्वारा नियम विरुद्ध घटिया स्तर की धान खरीदी गई.
खरीदी का काम पूर्ण हो जाने के बाद भी खरीदी केंद्र में धान की बोरियां यहां वहां बिखरी पाई गई. वहीं जांच उपरांत 1000 बोरी यानी 400 कुंतल धान कम पाई गई. धान खरीदी का स्टॉक कम पाए जाने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा जांच टीम गठित कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश गए हैं. बताया गया है कि इससे पूर्व भी संबंधी धान खरीदी केंद्र की शिकायतें हुई थी जिस पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी.
Mauganj News: मऊगंज जिले के आदिवासियों ने सीएम मोहन फूफा से लगाई गुहार, बचाइए हमारा अस्तित्व
जांच दौरान खरीदी केंद्र में भारी अनियमितता पाई गई थी. जिसको लेकर 24 जनवरी को कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा खरीदी केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया. जहां भारी अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा संबंधी जनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान एसडीएम मऊगंज बीके पांडेय खाद्य विभाग के अधिकारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
2 Comments