Latest News

Mauganj News: मऊगंज नगर में डॉक्टर बनाकर 1 लाख की लूट, तीन दिन में दूसरी घटना से मचा हड़कंप

मऊगंज दुवगवा कुर्मियान गांव निवासी महिला के घर में घुसकर गले से मंगलसूत्र और कान का फूल छीन ले गये बदमाश पीड़ित पुलिस थाना पहुंचकर लिखाई रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिले में नेशनल हाईवे के बाद अब घरों में लुटेरे सक्रिय हो रहे हैं, तीन दिन के भीतर हुई दो घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है यह लुटेरे कभी मनोज पटवारी बनाकर आवास योजना का पैसा दिलाने के नाम पर घर में घुसते हैं तो कभी मनोज डॉक्टर बनकर कॉविड वैक्सीन के नाम पर गहनों की लूट करते हैं.

दरअसल हाल ही में पुलिस ने हाईवे में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली दो बाइकर गैंग को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया, जिसके बाद हाईवे में तो शांति हो गई लेकिन अब मऊगंज नगर में इस तरह की घटनाएं घटित होने लगी

दरअसल मऊगंज नगर के वार्ड क्रमांक 5 में 2 दिन पूर्व हुई लूट का पुलिस अब तक खुलासा भी नहीं कर पाई थी, कि एक दूसरी घटना ने आम लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में पटवारी बनाकर प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 20 लाख से अधिक की ठगी

डॉक्टर बनाकर 1 लाख की लूट

यह पूरा मामला मऊगंज के ढढनी मोड से सामने आया है, जहां वार्ड क्रमांक 1 दुवगवां कुर्मियां गांव निवासी राम बहादुर पटेल घर बनाकर अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे, राम बहादुर पटेल नगर परिषद मऊगंज में कर्मचारी है, लेकिन आज रविवार की छुट्टी होने के कारण दोपहर लगभग 12:00 बजे खेत की तरफ किसानी करने गए हुए थे.

उस समय घर पर उनकी पत्नी राजकली पटेल मौजूद थी और खाना पकाने की तैयारी कर रही थी, इस दौरान लगभग 12:30 बजे बाइक में सवार होकर हेलमेट लगाए एक व्यक्ति उनके घर के सामने आकर रूकता है, और सीधे घर में प्रवेश करता है.

ALSO READ: Kamayani Express Train: ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली तो टॉयलेट सीट पर सो गया यात्री, तस्वीर से मचा हड़कंप

कोरोना वैक्सीन के बहाने घटना को दिया अंजाम

यह लुटेरा खुद को डॉक्टर बताता है, आरोपी के द्वारा महिला राजकली पटेल से कहा गया कि मैं मऊगंज का मनोज डॉक्टर हूं अपने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है, तो महिला ने कहा कि हां इंजेक्शन लगवाया है, महिला अंदर से कुर्सी लेने गई, लेकिन वह व्यक्ति कुर्सी पर नहीं बैठा.

लूटेरा महिला से कहता है की चाचा जी मुझे पहचानते हैं, कोरोना का ₹12000 आपके खाते में आया है, ₹1000 रुपये जमा करके चाचा से बोलियेगा कि पैसा बैंक से निकाल लेंगे, मुझे एक कागज और पेन दे दीजिए.

जैसे ही महिला कागज और पेन लेने कमरे की तरफ जाती है, उसी समय वह लुटेरा भी कमरे तक पहुंच जाता है, और कमरे के भीतर ही झपट्टा मारते हुए महिला के गले से उसका मंगलसूत्र, कान से कान फुल, छीन कर मौके से भागने लगता है, महिला ने काफी शोर मचाया लेकिन आस-पड़ोस के घर दूर होने की वजह से किसी ने महिला की आवाज नहीं सुनी.

महिला रोते बिलखते हुए घर से बाहर निकली और लोगों को घटना की जानकारी दी, स्थानीय लोगों ने महिला के पति राम बहादुर पटेल को इस पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर राम बहादुर पटेल पहुंचे और पत्नी को लेकर पुलिस थाना मऊगंज आये, राम बहादुर पटेल के मुताबिक लगभग 1 लाख कीमत के जेवरात की लूट हुई है.

ALSO READ: Rewa Sundarja Aam: अब विदेश की जमीन पर मिठास घोलेगा रीवा का सुंदरजा आम, पहली खेप रवाना

मऊगंज नगर में 3 दिन के भीतर दूसरी घटना

दरअसल मऊगंज नगर में दिनदहाड़े 3 दिन के भीतर ही यह दूसरी लूट की घटना है इसके पहले बरहटा मोड़ निवासी 70 साल की वृद्ध महिला से लगभग 20 लख रुपए के जेवरात और ₹25000 नगद की ठगी हुई थी.

जहां प्रधानमंत्री आवास का पैसा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति खुद को मनोज पटवारी बात कर घर में घुसता है और आज दूसरी घटना में भी लुटेरा खुद को मनोज डॉक्टर बताकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!