Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले की दो पंचायतों में संपन्न हुआ उपचुनाव, पुरुषों से आगे रही महिला मतदाता

Mauganj Panchayat by-election: मऊगंज जिले के दो पंचायतो मे संपन्न हुऐ उपचुनाव में ग्राम पंचायत शाहपुर में 56% और गढ़वा ग्राम पंचायत में 67.5% हुआ मतदान

Mauganj News: मऊगंज जिले के दो ग्राम पंचायतो में सरपंच पद का उपचुनाव आज संपन्न हो चुका है, नईगढ़ी जनपद पंचायत क्षेत्र के शाहपुर ग्राम पंचायत में उपचुनाव हुआ तो वही मऊगंज जनपद क्षेत्र के गढ़वा ग्राम पंचायत में भी उपचुनाव संपन्न हुआ,

 मतदान करने में पुरुषों से आगे महिला मतदाता रही. मऊगंज जिले में जनपद पंचायत नईगढ़ी और जनपद पंचायत मऊगंज में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं दोनों जगह ईवीएम मशीन जमा हो चुकी है और 15 सितंबर को मतों की गणना होगी और चुनाव के परिणाम सामने आएंगे.

ALSO READ: MP Soybeans MSP Price: मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार द्वारा ₹4,892 प्रति क्विंटल की MSP को मिली मंजूरी

पुरुषों से आगे रही महिला मतदाता

 नईगढी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत शाहपुर में 56% वही जनपद पंचायत मऊगंज के गढवा में 67.5% प्रतिशत मतदान हुआ, दोनों पंचायतो में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाई. शाहपुर ग्राम पंचायत की तीन पोलिंग मिलकर 571 महिला और 557 पुरुष कुल 1128 मतदाताओं ने मतदान किया. वही गढ़वा ग्राम पंचायत में 481 महिला तो 477 पुरुष कुल 958 मतदाताओं ने मतदान किया.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के दो ग्राम पंचायतो में होने जा रहा उपचुनाव, यह है सबसे चर्चित सीट

ग्राम पंचायत गढ़वा जनपद पंचायत मऊगंज – कुल मतदाता 1419 / कुल प्रत्याशी – 2

  • पोलिग नं 184 पंचायत भवन गढवा – महिला 158 + पुरुष 147 = 305
  • पोलिंग नं 185 प्राथमिक पाठशाला काडी – महिला 172 + पुरुष 184 = 356
  • पोलिंग 186 प्राथमिक पाठसाला कदुआबन – महिला 151 + पुरुष 146 = 297
  • कुल मतदान –  महिला 481 / पुरूष 477 = 958 
  • मतदान प्रतिशत – 67.5%

ग्राम पंचायत शाहपुर जनपद पंचायत नईगढ़ी – कुल मतदाता 1981 / कुल प्रत्याशी – 4

  • पोलिंग 55184 महिल + 177 पुरूष = 361
  • पोलिंग क्रमांक 56 – 264 महिला + 237 पुरुष = 501
  • पोलिंग क्रमांक 57 – 123 महिला + 143 पुरुष = 266
  • कुल मतदान – महिला 571+ पुरुष 557 = 1128
  • मतदान प्रतिशत – 56%

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में उपचुनाव कराने गई पोलिंग पार्टी की बस खेत में घुसी, EVM लेकर घंटे जूझते रहे अधिकारी

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!