Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने पकड़ी दो ट्रकों में लोड लाखों की धान, जांच के लिए खाद्य विभाग को लिखा गया पत्र
यूपी से धान लोड कर मऊगंज जा रहे हैं दो ट्रकों को पुलिस ने पटेहरा गांव के समीप किया जप्त,जांच के लिए खाद्य विभाग को लिखा गया पत्र
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने दो ट्रकों में लोड लाखों की धान को जप्त करते हुए ट्रक को थाने में खड़ा कराया है जानकारी के अनुसार यूपी से धान लोड कर मऊगंज आ रहे दो ट्रकों को पुलिस ने पटेहरा गांव के समीप से जप्त कर लिया है और जांच करने के लिए खाद्य विभाग को पुलिस ने पत्र लिखा है.
दरअसल मध्य प्रदेश में 14 नवंबर से उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी शुरू होने जा रही है जो जनवरी महीने तक चलेगी, ऐसे में मुनाफाखोर व्यापारी उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से सस्ते दामों में धान को खरीद कर मध्य प्रदेश स्थित उपार्जन केन्द्रों में बेचने की फिराक में बैठे हुए हैं. व्यापारी ट्रकों से धान लाकर अपने गोदाम में डंप कर रहे हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, नल जल योजना की पाइप लाइन में गाड़ दिया खंभा
मऊगंज पुलिस को भी धान की कालाबाजारी करने की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस ने 8-9 नवंबर की दरमियानी रात संदेह होने पर ट्रक क्रमांक UP67AT2548 एवं UP67AT3173 को रोकर जांच किया, दोनों ट्रकों में 30-30 टन धान लोड पाई गई, पुलिस ने दोनों ट्रकों को थाने में सुरक्षित खड़ा कर दिया है और आज 9 नवंबर को पुलिस ने धान की जांच करने के लिऐ खाद्य विभाग को पत्र लिखा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो वाहन ने शिक्षक को मारी टक्कर मौके पर मौत
पुलिस द्वारा पूछताछ में ट्रक चालकों के द्वारा बताया गया कि यह धान बिहार से लोड करके बालाघाट परिवहन के लिए ले जाए जा रही थी लेकिन फिलहाल पुलिस को दोनों ट्रकों से कोई भी बैध कागजात नहीं मिले, जिसके कारण ट्रक को थाने में खड़ा कर खाद्य विभाग को जांच के लिए पत्र लिखा गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज नगर में गरजा प्रशासन का बुलडोजर, व्यापारियों ने कहा भेदभाव पूर्ण हुई कार्यवाही
2 Comments