MP AgniVeer Reservation: एमपी में अग्निवीर जवानों को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण, CM का ऐलान
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान अब अग्नि वीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में मिलेगा आरक्षण
MP AgniVeer Reservation: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Divas) के मौके पर एक बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा है कि अब मध्य प्रदेश में अग्निवीर जवानों (Agniveer Jawan Reservation) को पुलिस भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा इस नई योजना के तहत अग्निवीर जवानों को पुलिस के विभिन्न भर्तियों में प्राथमिकता मिलेगी जो उन्हें सरकारी नौकरियों में अवसर प्रदान करेगी.
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को नमन किया इस दौरान उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि हमारी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी की मंशा अनुसार यह फैसला लिया है की अग्निवीर जवानों को अब मध्य प्रदेश पुलिस और सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा. CM मोहन यादव ने कहा है की अग्निवीर योजना (AgniVeer Yojana) सिर्फ सेवा के आधुनिकीकरण के लिए नहीं है बल्कि यह योग्य सैनिकों की भर्ती और वैश्विक स्तर पर सेना को युवा बनाने की योजना भी है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर ट्वीट करते हुए अग्निवीर जवानों (AgniVeer Jawan) को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण देने के संबंध में जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार यह निर्णय किया है कि याजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मंशा अनुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा.
आज कारगिल दिवस के अवसर पर हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशानुसार अग्निवीर जवानों को पुलिस एवं सशस्त्र बलों की भर्ती में आरक्षण दिया जाएगा। #KargilVijayDiwas#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/HSrT2Qkyvg
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 26, 2024
योगी आदित्यनाथ के कदम पर मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के कदम पर चल रहे हैं इसके पहले भी कई फैसले उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लिए जा चुके हैं अगर बात करें यूपी की तो उत्तर प्रदेश में भी अग्निवीर जवानों को पुलिस और सशस्त्र बलों में भर्ती के आरक्षण का प्रावधान है, यूपी के बाद अब एमपी में भी अग्निवीर जवानों को आरक्षण की घोषणा की गई है.
3 Comments