MP Board Sample Paper 2025 Pdf Class 10th 12th: एमपी बोर्ड ने मॉडल पेपर किए जारी, इस बार पूछे जाएंगे ऐसे सवाल
MP Board Sample Paper 2025 Pdf Class 10th 12th: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं में परीक्षा देने जा रहे छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्रपत्रों का मॉडल जारी किया है
MP Board Sample Paper 2025 Pdf Class 10th 12th: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं में परीक्षा देने जा रहे छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्रपत्रों का मॉडल (MP Board Sample Paper 2025) जारी किया है, जिससे छात्र यह अंदाजा लगा सकेंगे परीक्षा में प्रश्न पत्र किस तरह से रहेंगे. मंडल ने दसवीं और बारहवीं परीक्षा (MP Board 10th 12th Exam 2025) के जारी किए गए सैंपल पेपर के बारे में छात्रों को जानकारी देने स्कूलों से कहा है, इस बार बारहवीं का प्रश्न पत्र 80 अंकों का होगा.
इसमें 32 अंक केवल वस्तुनिष्ट प्रश्नों के हैं, दसवीं का प्रश्न पत्र 75 अंक का होगा. इसमें वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंकों के होंगे, एमपी बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है, इसका कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. बोर्ड ने इसके लिए सीबीएसई पैटर्न पर प्रश्न-पत्र तैयार किया है, इसके पहले बोर्ड, सब्जेक्ट के चैप्टरों का समूह बनाकर अंक योजना जारी कर चुका है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में बहू और ससुर ने एक साथ की आत्महत्या, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
MP Board Sample Paper 2025 Pdf Class 10th 12th
परीक्षा के छह महीने पहले मंडल द्वारा ब्लू प्रिंट के अनुसार, सैंपल पेपर अपलोड किए जाते थे, सैंपल पेपर में उत्तर देने की सीमा तय की गई है. ऐसे में इसके आधार पर परीक्षा तैयारी से नतीजे बेहतर होंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर कक्षा दसवीं और बारहवीं में सभी विषयों के प्रश्न पत्र हैं.
MP Board Sample Paper 2025
एमपी बोर्ड सैंपल पेपर 2025 को डाउनलोड करने के लिए आपको मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने विषय के मुताबिक इसे आप अलग-अलग डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल एमपी बोर्ड के स्कूलों में 10वीं-12वीं में सीबीएसई पैटर्न पर किताबों को लागू किया जा चुका है, पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस की किताबों का सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार प्रकाशन किया जाता है.
स्कूलों में छह माही परीक्षा शुरू
स्कूलों में कक्षा नौ से लेकर बारहवीं तक के छात्रों की छमाही परीक्षा प्रारंभ हो गई है, इस बार परीक्षा के साथ ही कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं. जिसकी वजह से छात्रों से कहा गया है कि वह बस्ते लेकर स्कूल आएं, परीक्षा देने के पहले और परीक्षा देने के बाद छात्रों के लिए कक्षाएं लगाई जा रही हैं. कक्षा नौ से लेकर बारहवीं तक जिले में 63 हजार से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
ALSO READ: IPS Kailash Makwana: शिवराज ने बिगाड़ी थी कैलाश मकवाना की ACR, मोहन यादव ने क्लियर करवाया रिकॉर्ड