MP E-Scooty Yojana: ई-स्कूटी खरीदने के लिए मध्य प्रदेश सरकार देगी पैसा, जानिए किसको मिलेगा इस योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार ई-स्कूटी खरीदने के लिए देगी 40 हजार, मजदूरी दर मे भी 25% बढ़ोत्तरी - MP E-Scooty Yojana
MP E-Scooty Yojana: मध्य प्रदेश वासियों को मोहन सरकार एक बार फिर बड़ा तोहफा देने जा रही है क्योंकि सरकार अब स्कूटी खरीदने के लिए पैसा देने वाली है. इस योजना के माध्यम से सरकार उन गरीब और मध्यम वर्गी परिवार को ई-स्कूटी खरीदने के लिए पैसा देगी जो रोजगार की तलाश में दूर-दूर तक पैदल जाते हैं.
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने एक बड़ी घोषणा करते हुऐ अब मजदूरों को ई-स्कूटी खरीदने के लिए 40 हजार रुपए देगी वही सरकार ने मजदूरी दर मे 25% की बढ़ोतरी किया है. मंत्री प्रहलाद पटेल ने घोषणा करते हुऐ कहा कि 2014 के बाद से मजदूरी दर मे बढोत्तरी नही किया गया है.
मजदूर पुराने दर पर ही मजदूरी कर रहे है।एक अप्रैल से औद्योगिक एवं संगठित श्रमिकों को बढ़ी हुई दर का फायदा मिलने लगेगा. मंत्री ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि अकुशल श्रमिको का न्यूनतम वेतन 9575 रुपए प्रतिमाह हो जाएगा. अर्द्धकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 10571 रुपए, कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 12294, जबकि उच्च कुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन अब13919 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा.
कृषि श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 7660 रुपफार प्रतिमाह होगा. बीड़ी- अगरबत्ती अमिकों-अगरबत्ती श्रमिकों के वेतन में भी देय प्रचलित न्यूनतम वेतन की थरी में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी.
3 Comments