MP Guest Teacher: एमपी में इन अतिथि शिक्षकों को रखने से सरकार ने किया इनकार, आदेश जारी
मध्य प्रदेश के इन अतिथि शिक्षकों को विद्यालय में पढ़ाने का नहीं मिलेगा अवसर, सरकार ने मंगाई कुंडली
MP Guest Teacher: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार अब शिक्षा को लेकर सख्त हो रही है राज्य सरकार ने अतिथि शिक्षकों (Guest Teacher) को लेकर बड़ा देश जारी किया है जो अतिथि शिक्षक सरकार की मंशा पर खरे नहीं उतरे उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यानी कि अब वे विद्यालय के छात्रों को नहीं पढ़ा सकेंगे, उन अतिथि शिक्षकों की कुंडली तैयार हो रही है.
30% से कम रिजल्ट आने पर विद्यालय से बाहर
संपन्न हुए 2024 के परीक्षा परिणाम में अतिथि शिक्षकों के विषय और विद्यालय में 30% से कम परीक्षा परिणाम आने पर अब अतिथि शिक्षकों को विद्यालय से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. ऐसे अतिथि शिक्षकों को नए सत्र में पढ़ने का मौका नहीं मिलेगा.
राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ऐसे अतिथि शिक्षकों की कुंडली तैयार करने की भी निर्देश दिए हैं. अतिथि शिक्षकों को इस बार पूर्व के स्कूलों में उनके विषय या कक्षा के परिणामों के आधार पर नियुक्त दी जाएगी, परिणाम 30% से कम रहा तो उन्हें विद्यालय में पढ़ने का अवसर नहीं मिल सकेगा.
3 Comments