Mp News Hindi: एमपी के इन 8 जिलों के किसानों की होगी मौज, अमेरिका की कंपनीं सीधे खरीदेगी माल
उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्यप्रदेश के किसानों की मौज होने वाली है. एमपी के 8 जिलों से सीधा माल खरीदेगी अमेरिका की बड़ी कंपनी. आइये डिटेल से जानतें हैं.

Mp News Hindi: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए ख़ुशी की खबर निकलकर सामने आई है. जिसमे एमपी के 8 जिलों के किसानों बल्ले-बल्ले होने वाली है. आपको बता दें कि अमेरिका की फेमस कंपनीं,

एमपी के 8 जिलों में किसानों से आलू की खेती करने के लिएकॉन्ट्रैक्ट साइन करेगी. जिसके अंतर्गत किसानों को एक खास किस्म के आलू की खेती करनी होगी. जिसके बाद अमेरिका की कंपनीं उनसे गारंटी के साथ आलू खरीदेगी.
जिससे किसानों के एक अच्छा काम मिल जाएगा और उन्हें काफी फायदा होगा. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कंपनीं को लेटर ऑफ इंडैड जारी कर दिया गया है.
ALSO READ: MP News: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने NHAI के प्रोजेक्ट मैनेजर को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
मध्यप्रदेश के इन 8 जिलों के किसानों की मौज
अमेरिका की फेमस कंपनीं पेप्सिको मध्यप्रदेश के उज्जैन में देश का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट स्थापित कर रही है जिसके लिए 22 एकड़ की भूमि को आवंटित किया जा चुका है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा और मऊगंज जिले में एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा दौरान 611 छात्र रहे अनुपस्थित
मध्यप्रदेश की किसानों को इसका सीधा फायदा होगा. क्योंकि यह कंपनीं एमपी के गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, शिवपुरी, नरसिंहपुर, धार और विदिशा के किसानों से सीधे आलू की खेती करने और खरीदने के लिए अनुवंध करेगी.
यह आलू एक खास किस्म का होता है. जिससे चिप्स बनाएं जातें हैं. साथ ही इसकी खास बात यह भी होती है कि यह सुगर फ्री होता है.
ALSO READ: एमपी को मिली 6 लेंन एलिवेटेड फ्लायओवर की सौगात, यहां के लोगों को होगी मौज
One Comment