MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में एक और बड़ा खुलासा, 66 कॉलेज पाए गए अपात्र
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में हुआ एक और बड़ा खुलासा नर्सिंग काउंसिल ने 66 अनसूटेबल कॉलेज की मान्यता को तत्काल प्रभाव से किया निरस्त
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामले में जैसे-जैसे जांच हो रही है वैसे ही वैसे नए-नए खुलासे हो रहे हैं आज एक बार फिर से नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें 66 अनसूटेबल कॉलेज पाए गए हैं इसके अलावा 10 नर्सिंग कॉलेज ऐसे भी हैं जो अस्तित्व में ही नहीं है लेकिन फिर भी संचालित हो रहे थे.
ALSO READ: Nautapa 2024: “हाय गर्मी” आज से शुरू हुआ नौतपा, एमपी के कई शहरों में पारा 44 के पार
दरअसल यह खुलासा तब हुआ जब नर्सिंग काउंसिल की तरफ से अनसूटेबल कॉलेज को उनके दर्ज पते पर एक पत्र भेजा गया था लेकिन इनमें से कई ऐसे कॉलेज थे जहां यह पत्र डिलीवर ही नहीं हो पाया और कुछ दिनों बाद पत्र वापस आ गया इसके बाद यह बड़ा खुलासा हुआ है.
नर्सिंग काउंसिल की तरफ से जिन कॉलेजों में पत्र भेजा गया था उनमें से आठ डिफिशिएंट की सूची में है जबकि आठ अनसूटेबल कैटेगरी में आते हैं, इस मामले में नर्सिंग काउंसिल ने सभी 66 अनसूटेबल नर्सिंग कॉलेज की सभी सत्रों के पाठ्यक्रम की मान्यता को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है.
ALSO READ: Sidhi Rape Kand: सीधी जिला फिर हुआ कलंकित, रंजना मैडम बनकर सात आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म
मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीबीआई के अधिकारी भी शामिल है जिसमें से एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया जा चूका है, फिलहाल सीबीआई पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है माना जा रहा है कि इस नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं.