Madhya Pradesh

‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर दरोगा जी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही मैहर एसपी ने की कार्यवाही

MP Police Dance Viral Video: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से दरोगा का नचनिया के सॉन्ग डांस का वीडियो वायरल होने के बाद मैहर एसपी ने दरोगा को किया निलंबित

MP Police Dance Viral Video: मध्य प्रदेश के मैहर जिले में दरोगा का नचनिया के संग डांस वीडियो वायरल होने के बाद मैहर एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दर असल मैहर जिले के रामनगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार (ASI Sushil Kumar Ahirwar) जो कि पुलिस की वर्दी में भरे  स्टेज पर नचनिया के साथ ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर अपनी सर्विस रिवाल्वर के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ALSO READ: यात्रियों पर मेहरबान हुआ रेल्वे, रीवा से मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन

जबकि उनकी ड्यूटी चुनाव के समय SST रामनगर में कार्य के लिए लगाई गई थी. दरोगा जी का स्टेज पर चढ़कर पुलिस की वर्दी में अश्लील डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद मैहर एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल (Maihar SP Sudhir Kumar Aggarwal) ने कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.

Maihar SP Sudhir Kumar Aggarwal

ALSO READ: रीवा में नौ लोगों ने शराब का ठेका पाने लगाया था जुगाड़, हाई कोर्ट ने कलेक्टर, एसपी सहित इन अधिकारियों को भेजा नोटिस

यह वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था जिसमें सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार (ASI Sushil Kumar Ahirwar) वर्दी में रिवाल्वर के साथ महिला डांसर के संग डांस करते हुए दिखाई दे रहे थे. मामले की पड़ताल की गई तो पाया गया कि सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार न्यू रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में गुलाब सिंह के यहां तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे जहां उन्होंने आर्मी जैसी वर्दी में रिवाल्वर के साथ महिला डांसर के संग ‘बलम जी मन पिघला देनी’ गाने पर खूब ठुमके लगाए.

इसके अलावा दरोगा जी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह रीवा जिले के मनगवां में लोकसभा मतदान के एक रात पहले 25 अप्रैल को डांस करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि मनगवां में डांस करते समय उन्होंने वर्दी नहीं पहनी थी. दरोगा जी के यह दोनों ही डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

ALSO READ: रीवा जिले की साइबर सेल ने इस मामले को लेकर जारी की एडवाइजरी, सतर्क रहे लोग

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!