Business News

New generation MG Gloster: भारत मे इसी साल लांच होगी एमजी मोटर्स की यह एसयूवी,जानिए कीमत और लॉन्च डेट  

टोयोटा फार्च्यूनर की मुश्किलें बढ़ाने के लिए MG motors जल्द लांच कर सकता है अपनी यह बड़ी एसयूवी. जानिए फीचर्स और डिटेल्स

New generation MG Gloster: भारत का ऑटोमोबाइल मार्केट एसयूवी गाड़ियों की तरफ मूव करता हुआ दिखाई दे रहा है. हर कंपनी अपनी किसी न किसी एसयूवी पर काम कर रहा है जिसमे से कई गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. अपनी लाइनअप को ताजा करने के लिए MG मोटर्स भी अपनी सबसे, 

बड़ी एसयूवी Gloster की टेस्टिंग कर रहा है. यह गाड़ी जब से भारत मे लांच हुई है, तब से इस गाड़ी में कोई फेसलिफ्ट को लांच नही किया गया है. जिसके वजह से इस गाड़ी की सेल्स भी काफी कम हो गई है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अब जल्द इस एसयूवी को लांच किया जा सकता है.

New generation MG Gloster: भारत मे इसी साल लांच होगी एमजी मोटर्स की यह एसयूवी,जानिए कीमत और लॉन्च डेट  

लांच होने के बाद इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टोयोटा फार्च्यूनर से होगा.

ALSO READ: Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल

MG Gloster फीचर्स

MG Gloster के फीचर्स की बात करें तो इसमें बड़ी पेनोरमिक सनरूफ, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट के साथ साथ मसाजर भी दिया जाएगा. साथ ही इस एसयूवी में वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर,क्रूज कंट्रोल, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, ADAS लेवल 2 , कैप्टेन सीट्स के साथ साथ कई फीचर्स दिए जाएंगे.

 लांच डेट

MG Gloster lauch date की बात करें तो अभी कुछ कहना मुश्किल है लेकिन उम्मीद है कि इस एसयूवी को इसी साल लांच किया जा सकता है.

ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स

कीमत

MG gloster की कीमत की बात करें तो 40 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 45 लाख (एक्स-शोरूम) तक होने की उम्मीद है.New generation MG Gloster: भारत मे इसी साल लांच होगी एमजी मोटर्स की यह एसयूवी,जानिए कीमत और लॉन्च डेट  

चीखती आवाजें की राय: अभी तक इस एसयूवी के सेगमेंट में राज करने बाली गाड़ी Toyota Fortuner है. अब देखना यह है कि यह गाड़ी लांच होने के बाद फार्च्यूनर को टक्कर दे पाती है या नही. अगर एमजी मोटर्स इस गाड़ी का प्रचार प्रसार सही ढंग से करे और एक बेहतर वारंटी ऑफर करे तो,

यह गाड़ी बेहतर मार्केट कैप्चर कर सकती है क्यों कि यह गाड़ी हर मामले में सेगमेंट में मौजदा गाड़ियों से बेहतर फीचर्स और कीमत ऑफर करती है.

ALSO READ: Car sales tips: कार कंपनियों के लिए यह 5 टिप्स ऐसे हैं जिन्हें अगर फॉलो कर लिया जाए तो भारत में हो सकती हैं सफल

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!