New Honda Amaze: लांच के पहले ही खुल गई हौंडा अमेज के डिजाइन की पोल, जानें डिटेल
नई हौंडा अमेज (New Honda Amaze) का लांच बस कुछ ही दिनों में होना है और लांच के पहले ही अमेज के एक्सटीरियर की डिजाइन और इंटीरियर की जानकारी सामने आ गई है. जिसके बारे में हम डिटेल से (New Gen Honda Amaze) जानतें हैं.
New Honda Amaze: हौंडा अपनी पॉपुलर सेडान अमेज के नए जनरेशन के लांच की तैयारी में जुटा है और ऐसे में Amaze की फ़ोटो लांच के पहले ही सामने आ गई है, जिसमे इस सेडान के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आई है. जिसके बारे मे हम डिटेल से जानेंगे.
अपकमिंग हौंडा अमेज 2024 में क्या-क्या फ़ीचर्स दिए जाएंगे साथ ही इसबार एक्सटीरियर और इंटीरियर का डिजाइन कैसा दिया गया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
New Honda Amaze डिजाइन
बस कुछ ही दिन में लांच होने बाली New Honda Amaze के डिजाइन की बात करें तो इस नई जनरेशन सेडान का डिजाइन काफी प्रीमियम है, पहले की तुलना में यह अमेज काफी बोल्ड दिखाई दे रही है जो कहीं न कहीं एलिवेट और हौंडा सिटी के डिजाइन से मिलती जुलती है.
जिसमे बड़ी फ्रंट ग्रिल, दोनो हेडलाइट्स को जोड़ती हुई क्रोम स्ट्रिप इसके अलावा पीछे की तरफ प्रीमियम डिजाइन जिसमे नया बम्पर नई टेल लाइट्स दी गई है जो इस सेडान को पहले से काफी ज्यादा अपडेटेड और प्रीमियम बनाती है.
ALSO READ: Tata Curvv CNG: टाटा कर्व सीएनजी के साथ जल्द होगी लांच, अब होगी सभी की छुट्टी, जानें डीटेल
New Honda Amaze इंटीरियर
बस कुछ दिनों में लांच होने बाली सेडान हौंडा अमेज के इंटीरियर में मिलने बाले फीचर्स की बात करें तो नई अमेज में बड़ा 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS, कई जगह पर प्रीमियम टच, रियर AC वेंट्स, सनरूफ के अलावा कई सारे फ़ीचर्स इस सेडान में देखने को मिलेंगे.
ALSO READ: Tata Curvv Dark Edition: कर्व का जल्द मार्केट में आ रहा डार्क एडिशन, जानिए कब होगा लांच
New Honda Amaze लांच डेट
Honda Amaze के लांच डेट की बात करें तो यह सेडान 4 दिसंबर को भारत मे लांच की जाएगी. लांच होने के बाद इस सेडान का सीधा मुकाबला New Maruti Dzire, Hyundai Aura, Tata Tigor से होगा.
New Honda Amaze कीमत और माइलेज
New Honda Amaze के कीमत की बात करें तो नई अमेज की शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आसपास होने की उम्मीद है. होंडा अमैज़ के माइलेज की बात करें तो इस सेडान मे 22 kmpl से लेकर 24 kmpl तक का माइलेज देखने को मिल सकता है.
One Comment