Tata Curvv Launch Date: 7 दिन बाद लांच होगी टाटा की यह कूपे SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
New Tata Curvv Launch Date Features And Price: टाटा कर्व अगस्त में लांच होने बाली है जिसके बाद मार्केट में एक नया सेगमेंट जन्म लेने बाला और साथ ही क्रेटा के सेगमेंट में आने बाली सभी गाड़ियों को टक्कर मिल सकती है.
Tata Curvv Launch Date: टाटा भारतीय मार्केट में अपनी एक SUV को जल्द लॉन्च करने वाला है. जिसके बाद क्रेटा, सेल्टोस, कुशक, टाइगुन, हाईराइडर, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. जैसे कि आपको पता है कि टाटा कई दिनों से अपनी एक कूपे एसयूवी पर काम कर रहा है. टेस्टिंग के दौरान कई बार इस गाड़ी को देखा भी गया है.
अब तो इस गाड़ी के कई फीचर्स के डिटेल भी लीक हो गए हैं और लगभग भारत में सभी लोगों ने इस गाड़ी की इमेज को देख भी लिया है. इस गाड़ी केलॉन्च डेट की बात करें तो यह 7 अगस्त को लांच होने वाली है, जिसके बाद मार्केट में कई गाड़ियों के लिए खतरा पैदा होने वाला है.
आईये इस गाड़ी के बारे में पूरी डिटेल और क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे और हम उन फीचर्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी हर इंसान को जरूरत होती है. आईए टाटा की इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानतें हैं.
Tata Curvv में मिलतें हैं ये शानदार फीचर्स
टाटा की पहली कूपे एसयूवी में बेहतरीन ऑडियो सिस्टम मिलेगा जिसके लिए इस गाड़ी मे नौ स्पीकर वाला 12.3 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. मोबाइल को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए वायरलेस चार्जर भी दिया गया है.
साथ ही इस एसयूवी में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेट क्लस्टर भी दिया गया है साथ ही Curvv में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एयर प्यूरीफायर, लेवल 2 ADAS, क्रूज कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकतें हैं. टाटा कर्व में आपको बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जा सकता है.
When desire meets the design, it’s bound to stun you!
Tata CURVV – #ShapedForYou.Register your interest – https://t.co/deYIXwb5to#TataCURVV #CURVV #SUVCoupe #TataMotors#TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/IiVmB9ASwe
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) July 28, 2024
ALSO READ: Tata Curvv: हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देने आ रही टाटा की यह शानदार कूपे एसयूवी, जानिए डिटेल्स
Tata Curvv में मिलेगा पॉवरफुल इंजन
टाटा की कर्व में पॉवर की कोई कमी नही होगी जिसके लिए इस गाड़ी में तीन तरह के इंजन के विकल्प दिए जा सकतें हैं जिनमे से पहला इंजन 1.2-लीटर का MPFI टर्बो-पेट्रोल इंजन हो सकता है जिसमे 120ps की पावर और 170Nm का टॉर्क मिल सकता है.
दूसरा इंजन 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल DI इंजन हो सकता है जिसमे 125ps की पावर और 225Nm का टॉर्क मिल सकता है. इस एसयूवी में 1 डीजल इंजन का भी विकल देखा जा सकता है. कर्व का डीजल इंजन 1.5-लीटर का टर्बो डीजल इंजन होगा जो 120ps की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. टाटा कर्व में आपको सभी वर्जन में छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल सकता है.
ALSO READ: BSNL और TATA के बीच 15000 करोड रुपए की बड़ी डील, बढ़ गई Jio-Airtel की टेंशन
Tata Curvv की कीमत
Tata Curvv Price की बात करें तो यह एक कूपे एसयूवी है जिसमे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकतें हैं जो इसके सेगमेंट में आने बाली गाड़ियों में नही होंगे लेकिन इसकी कीमत काफी अट्रैक्टिव हो सकती है. इस एसयूवी के कीमत की बात करें तो शुरुआत के वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.
One Comment