Yamaha R15M 2024: भारत मे लांच हुई यामाहा की सबसे पॉपुलर बाइक, जानिये इस बार क्या खास मिल रहा है.
यामाहा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Yamaha R15M 2024 को लांच कर दिया है. इस बाइक में कितना बदलाब किया गया है और इसका इंजन कैसा हैं और पॉवर कितनी मिलती है, यह हम इस खबर में जानेंगें.
Yamaha R15M 2024: यामाहा ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक R15 के अपडेटेड मॉडल को लांच कर दिया है. जिसमे दो कलर ऑप्शन के साथ कुछ और भी बदलाब किये गये हैं. भारत मे R15 को काफी पसंद किया जाता है क्यों कि इस बाइक का डिजाइन प्रीमियम बाइकों के जैसा लगता है.
और यह एकमात्र ऐसी बाइक हैं जिसकी टॉप स्पीड इस बाइक में मिलने बाले 155 सीसी इंजन के आसपास है. लांच हुई इस New Yamaha R15M में क्या क्या फ़ीचर्स जोड़ें गये हैं और कितन बदलाबों के साथ भारत मे लांच की गई है आइये जानतें हैं.
Yamaha R15M 2024 के नए कलर ऑप्शन
यामाहा ने अपनी पॉपुलर बाइक के अपडेटेड मॉडल में दो नए कलर ऑप्शन दिए हैं. नए कलर में कोई बड़ा बदलाब नही किया गया है. अब पहले की तुलना में अब फेयरिंग में काले पैच की जगह में कॉर्बन फाइबर फिनिश को दिया गया है जो इस बाइक की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है.
यह भी पढ़ें: Used Bike in Delhi: दिल्ली में यहां मिलती है सेकंड हैंड बाइकों का शानदार कलेक्शन
Yamaha R15M 2024 के नए फीचर्स
यामाहा की आने बाली इस बाइक में पहले ही जरूरत के सभी फीचर्स उपलब्ध थे लेकिन कंपनीं ने इस नए मॉडल में कुछ और भी फीचर्स को जोड़ा है. नए फीचर्स में इस बाइक के इंस्ट्रूमेंट कंसोल में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन रीडआउट का नया फीचर जोड़ा गया है.
इसके अलावा यह बाइक अब Y कनेक्ट एप के साथ आती है जिसकी मदद से इस बाइक के म्यूजिक और वॉल्यूम को कंट्रोल किया जा सकता है. इस बाइक में इस्तेमाल होने बाला एप ( Yamaha Motorcycle Connect) प्ले स्टोर में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Bikes Sales August 2024: अगस्त के महीने में इन मोटरसाइकिल कंपनियों का एक तरफा राज, जानें डिटेल
Yamaha R15M 2024 इंजन
इस बाइक में मिलने बाले इंजन की बात करें तो R15M के इंजन में कोई भी बदलाब नही किया गया है. इस बाइक में पहले बाला ही 155 सीसी का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस इंजन के साथ ये बाइक 18.1hp की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जनरेट करती हैं.
यह भी पढ़ें: Jawa 42 FJ vs Royal Enfield Classic 350: इंजन फीचर्स अरे परफॉर्मेंस के मामले में जानिए कौन है दमदार
2 Comments