New Yamaha R3 होंगी साल के अंत मे लांच ,जानें डिटेल
कंपनीं की यामहा आर 3 को भले ही ज्यादा कीमत होने की वजह से पॉपुलैरिटी न मिली हो लेकिन नया मॉडल आने के बाद इस बाइक (New Yamaha R3) के सेल्स में बूस्ट देखने को मिलेगी.

New Yamaha R3: यामहा अपनी पॉपुलर बाइक आर 3 के डिजाइन में बदलाब करने जा रही है जिसको कंपनीं ने पेटेंट भी कराया है. आपको बता दें कि इसबार इस बाइक के डिजाइन में आपको बड़े बदलाब देखने को मिलेंगे.
मिल रही जानकारी के अनुसार इस बाइक को सीबीयू रुट के साथ भारत मे लांच किया जाएगा जिस वजह से फिर इस बाइक की कीमत आपको ज्यादा देखने को मिलेगी. आइये डिटेल से इस बाइक के बारे में जानतें हैं.
New Yamaha R3 डिजाइन
अपकमिंग यामहा आर 3 के डिजाइन की बात करें तो कंपनीं ने भारतीय बाजार के लिए स्पेशल इस बाइक के डिजाइन को पेटेंट कराया है. डिजाइन की बात करें तो इस बाइक का डिजाइन YZR-M1 रेसिंग बाइक की R-सीरीज से मिलता जुलता होने बाला है.
इसके अलावा इस बाइक में आपको नए फेश डिजाइन जिसमे LED DRL सिग्नेचर दिया जा सकता है. हालाकि अब इस बाइक के डिजाइन में पहले की तुलना में ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा.
ALSO READ: New Honda Activa E हुई Auto Expo 2025 में शोकेस, कीमतों का हुआ खुलासा, जानें डिटेल
New Yamaha R3 इंजन
यामहा की अपकमिंग बाइक में Yamaha R3 के 321 सीसी ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो लगभग 41 bhp की पॉवर और 30 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा.
ALSO READ: New BMW S1000RR हुई Auto Expo 2025 में लांच, जानिये क्या मिल रहा खास और कितनी है कीमत
Yamaha R3 Launch Date
यामहा की अपकमिंग बाइक Yamaha R3 के लांच डेट की बात करें तो इस बाइक को साल के अंत मे लांच किया जा सकता है.