MP News: नवगठित मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले को बड़ी सौगात, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की घोषणा
Civil Supplies Corporation Office: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की बड़ी घोषणा मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिले में खुलेंगे नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय
MP News: मध्य प्रदेश के नवगठित जिलों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है क्योंकि सरकार इन जिलों में नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय खोलने की तैयारी कर रही है, जिसमें से मऊगंज, मैहर और पांढुर्ना जिला शामिल है, जिसकी घोषणा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा की गई है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा बताया गया है कि इन नवगठित जिलों में नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय खुल जाने से पात्र हितग्राही और उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा. इसी के साथ ही खाद्यान्न की कालाबाजारी पर भी रोक लगाई जा सकेगी.
उन्होंने कहा है कि निगम के अधिकारियों को गृह भाड़ा भत्ता भी अब सरकारी कर्मचारियों की तरह ही दिया जाएगा उन्हें द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर दिव्यांगों के लिए आरक्षित पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से भर्ती किया जाएगा.
मऊगंज मैहर और पांढुर्ना में खुलेंगे कार्यालय
मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज मैहर और पांढुर्ना जिन्हें लगभग 1 वर्ष पहले नए जिले के रूप में विकसित किया गया था जहां अब तक नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय भी स्थापित नहीं किए गए हैं इनका संचालन पूर्व के जिले से हो रहा है. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने इन तीनों जिलों में नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय शुरू करने का फैसला लिया है.
ALSO READ: Weather Update: दिवाली के बाद अब ठंडी का आगमन, जानिए आपके जिले में कब बढ़ेगी ठंड
One Comment