Business News

वनप्लस ने किया कमाल पेश की 100 घंटे चलने वाली Oneplus Watch 2, मात्र 99₹ में कर सकतें है बुक

Smart Watch इंडस्ट्री में वनप्लस ने किया कमाल एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे से अधिक समय तक आपका साथ देगी Oneplus Watch 2

Oneplus Watch 2: स्मार्ट फ़ोन निर्माता कंपनी Oneplus ने बड़ा कमाल कर दिया है क्योंकि कंपनी ने 100 घंटे चलने वाली अपनी New Oneplus Watch 2 को पेश किया है. इस घड़ी की खास बात यह है कि यह बेहद हल्की होने के साथ साथ काफी प्रीमियम लुक देती है. इतना ही नहीं यह घड़ी एक बार चार्ज करने पर 100 घंटे से अधिक समय तक का बैटरी बैकअप देती है. एक बार एक बार यह घड़ी फुल चार्ज होने पर दो दिनों से अधिक समय तक आसानी से आपका साथ निभा सकती है.

वनप्लस जल्द ही अपनी Oneplus Watch 2 को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि 26 फरवरी को वनप्लस वॉच 2 की लॉन्च डेट निर्धारित की गई है.

Honda Activa बनी इस महीने नंबर 1, OLA, TVS और Suzuki को भी छोड़ा पीछे

One plus watch 2 features

वनप्लस ने इस घड़ी में कई सारे फीचर पैक किए हैं आपको Oneplus Watch 2 में एक 1.43 इंच का Amoled Display मिल जाता है. इसी के साथ ही वॉच Google WearOS 4 पर चलती है. वनप्लस वॉच 2 में आपको 4GB स्टोरेज के साथ-साथ 1GB रैम देखने को मिलता है. इसमें स्नैपड्रैगन W5 GEN 1 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है और इसकी बैटरी लाइफ 100 घंटे से अधिक है.

इस घड़ी में एक स्मार्ट मोड का भी उपयोग किया गया है. जिसको एक्टिवेट करने के बाद 2 घंटे तक चलने वाली बैटरी लाइफ 100 घंटे से अधिक समय तक चलेगी.

Neckband को कहिये अलविदा क्यों कि लांच हो गया Redmi Buds 5, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 38 घंटे का बैकअप

मात्र 99 रुपए में कर सकते हैं प्री बुकिंग

Oneplus Watch 2 को आप लांच होने से पहले ही मात्र 99 रुपए में फ्री बुकिंग कर सकते हैं इसके लिए ग्राहकों को वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट या फिर ई-कॉमर्स साइट्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि को चेक करना होगा. यह घड़ी प्री रिजर्वेशन के तहत मात्र 99 रुपए में बुक हो सकती है.

Vivo का 96 हजार वाला फोन मात्र 35000 में मिल रहा है, यहां से खरीदें बेहद सस्ता

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!