MP News: सिवनी में राहुल गांधी के कार्यक्रम दौरान मंच पर लगी भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो
कांग्रेस के बैनर पर लगी भाजपा के केंद्रीय मंत्री और वर्तमान मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो
MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी इन दिनों लगातार सभाओं को संबोधित कर रहे हैं इसी क्रम में आज सिवनी जिले (Seoni District) के धनोरा क्षेत्र में भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पहुंचे हुए थे. जहां मंडला लोकसभा प्रत्याशी ओंकार सिंह के पक्ष में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.
ALSO READ: महिला शिक्षक से रिश्वत लेते प्रधान अध्यापक रंगे हाथों गिरफ्तार
लेकिन इस सभा से पहले एक बड़ी गड़बड़ी हो गई दरअसल जिस मंच पर राहुल गांधी को भाषण देना था उस मंच पर लगे एक पोस्ट में भाजपा के केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान में मंडला लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) की फोटो लगी हुई थी. पहले तो इस गड़बड़ी में किसी की नजर नहीं गई और पोस्टर को मंच पर लगा दिया गया बाद में किसी ने देखा कि यहां पर बाकी सभी कांग्रेसी नेता हैं लेकिन एक चेहरा भाजपा का दिख रहा है.
BREAKING NEWS: राहुल गांधी के मंच पर लगा दी बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) की फोटो. स्टेज पर लगे पोस्टर में फोटो को आनन फनन में बदला गया, छिपाने के लिए उसके उपर लगाई गई कांग्रेस नेता की फोटो।#Faggansingh #RahulGandhi #LokSabhaElections2024 #bjp pic.twitter.com/5rHHSwV2vg
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 8, 2024
ALSO READ: मैहर शहर में इस दिन से भारी वाहनों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इसके बाद आनन फानन में भाजपा उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) की फोटो हटाई गई और वहां पर कांग्रेस के एक विधायक रजनीश की फोटो लगा दी गई. वह तो अच्छा हुआ कि कांग्रेसियों ने इस गड़बड़ी को सभा के आयोजन होने से पहले ही पकड़ लिया वरना यह सभा देश भर में चर्चा का विषय बन सकती थी.
ALSO READ: गाँव की बेटी ने गोबर से खड़ा किया करोडों का व्यापार, इस वर्ष 3 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य
मंच पर लगे में बैनर पर चिपकाए दूसरा फोटो
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जब देखा कि मंच पर लगे में बैनर पर भाजपा के केंद्रीय मंत्री और वर्तमान मंडला लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी फगन सिंह कुलस्ते की फोटो लगी है तो जल्दी-जल्दी में पहले इस फोटो पर मार्क लगाया गया और बाद में इस फोटो के ऊपर कांग्रेस के विधायक रजनीश की फोटो लगा दी गई इस तरह से दूसरी फोटो चिपका कर इस सभा का आयोजन किया गया.