Audio Viral: मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, पटवारी ने खुद कबूल की पैसा लेने की बात
Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि में भ्रष्टाचार देखने को मिला है जहां योजना का लाभ लेने के लिए महिला के द्वारा पटवारी को ₹1000 दिए गए थे पर पटवारी पैसा लेने के बाद भी काम नहीं किया
Audio Viral: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला नवगठित मऊगंज जिले से सामने आया है जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल ऑडियो सीतापुर पटवारी मुसाद खान एवं गांव की महिला शांति साकेत के बीच बातचीत का है.
वायरल ऑडियो में पीड़ित महिला पटवारी मुसाद खान को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए ₹1000 देने की बात कह रही है जिस पर पटवारी के द्वारा पैसे लेने की बात को स्वीकार करते हुए कहा जा रहा है कि आप अपना ₹1000 वापस ले लो.
पीड़ित महिला मऊगंज तहसील क्षेत्र के रामनगर डुंडा दुआरी गांव की निवासी है जो सीतापुर पटवारी हल्का क्षेत्र अंतर्गत आता है, महिला ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए पटवारी को ₹1000 दिया था पर 8 महीने बाद भी उसका नाम सूची में नहीं जोड़ा गया जिसके कारण महिला ने पटवारी को खरी खोटी सुनाई.
ALSO READ: Rewa News: रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, शिक्षा विभाग के बाबू को रंगे हांथो किया गिरफ्तार
दोनों के बीच बातचीत का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस वायरल ऑडियो ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना की पोल खोल दी है. क्योंकि मऊगंज जिले में लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि पहले पटवारियों को चढ़ोतरी चढ़ानी पड़ती है इसके बाद ही प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं अन्य योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल पाता है.
One Comment