Mauganj News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में अचानक बढ़ी गरीबी, दिन प्रतिदिन गरीब हो रहे लोग
भाजपा सरकार की प्रगति का पोल खोल दिया नवगठित मऊगंज जिला, आधा दर्जन गांव के किसान हो गए गरीब
Mauganj News: मध्य प्रदेश मे भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री सहित उनके मंत्री वा विधायक भले ही लाख दावे करे कि उनकी सरकार बनने के बाद प्रदेश मे गरीबी घटी है. और लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ रहे हैं लेकिन सरकार के दावो का मध्यप्रदेश का नवगठित मऊगंज जिला पोल खोल रहा है.
मऊगंज जिले में अचानक गरीबी बढ़ गई है दिन प्रतिदिन गरीबों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस जिले के कई रहीश और बड़े कास्तकार अचानक गरीब हो गये. यह हम नही कह रहे है बल्कि गरीबी रेखा की सूची मे अमीरो का नाम देखकर यहा की जनता कह रही है. मध्य प्रदेश सरकार गरीबी हटाने के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. महिला सशक्तिकरण पर भी जोर देकर महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है. इसके बाद भी मऊगंज जिले में अचानक गरीब बढ़ते ही जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश के नवगठित मऊगंज जिला अंतर्गत देवतालाव सर्किल के आधा दर्जन ग्राम पंचायत ऐसी है जहां की आधी आबादी भाजपा सरकार में गरीब हो गई, जिसमें बड़े काश्तकार और रईसों का नाम भी गरीबी रेखा की सूची में दर्ज है. सूत्रों की माने तो मऊगंज जिला अंतर्गत नौढिया, पताई विश्वेश्वर, देवतालाब, लौर, सरई सेगर सहित सीतापुर सर्किल अंतर्गत कई गांव ऐसे हैं जहां के 50 एकड़ से ऊपर भूमि बाले काश्तकार भी गरीब हो गये और इतना ही नही यहा के लोग अभी भी लगातार गरीब बनते ही जा रहे हैं.
पहले आओ पहले पाओ योजना का मिला लाभ
नवगठित मऊगंज जिले में भ्रष्टाचार इतना हावी है कि यहां पदस्थ अधिकारी खुद पहले आओ पहले पाओ योजना पर कार्य कर रहे हैं. भ्रष्टाचार इतना हावी हो गया है कि दस हजार रुपये का नजराना देकर लोग गरीब बन रहे हैं. देवतालाब सर्किल अंतर्गत नौढिया गांव के आधा काश्तकार गरीब हो गये.
गरीबी रेखा घोटाले में कई लोग हैं शामिल
मऊगंज जिला अंतर्गत देवतालाब और सीतापुर सर्कल में हुए गरीबी रेखा घोटाले में कई लोग शामिल हैं गावों में ऐसे कई दलाल सक्रिय हैं जो गरीबी रेखा में नाम जुड़वाने के एवज पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. और पटवारी के प्रतिवेदन के बाद नायब तहसीलदार कार्यालय के आदेश पर गरीबी रेखा की सूची में अमीरों का नाम जुड़ रहा है. मऊगंज जिले में अब तक सैकड़ो अमीर गरीब बन चुके हैं.’
जानकर भी अधिकारी बने मौन
गरीबी रेखा की सूची के नाम पर हो रहे घोटाले की जानकारी अधिकारियों को भी है इसके बाद भी यहां के अधिकारी जानकर भी अनजान बन गए हैं. इतना ही नही सभी ने मौन धारण कर लिया है. अगर गरीबी रेखा घोटाले की जांच हो तो यहां बड़ा भंडाफोड़ होने की संभावनाएं हैं. हमारी टीम के द्वारा गरीबी रेखा घोटाले को लेकर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा.
2 Comments