Madhya Pradesh

प्रतिमा बागरी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी! कांग्रेस ने लगाया आरोप, की इस्तीफे की मांग

Mp News: कांग्रेस के नेता प्रदीप अहिरवार ने भाजपा की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है और आरोप लगाया है कि जाति का गलत लाभ उठाकर मंत्री बनी हैं.

WhatsApp Group Join Now

Mp Politics News: कांग्रेस के नेता प्रदीप अहिरवार ने भाजपा की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के जाति प्रमाण पत्र को फर्जी बताया है और आरोप लगाया है कि प्रतिमा बागरी ने अनसूचित जाति का गलत लाभ उठाकर मंत्री बनी हैं. साथ ही प्रदीप अहिरवार ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. इस पूरे आरोप को प्रतिमा बागरी ने गलत बताया है और कहा है कि जांच करवा लें, वे सही हैं.

ALSO READ: एमपी न्यूज़: लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर GST Raid, कई जिलों में की गई छापेमारी

प्रतिमा बागरी का जाति प्रमाण पत्र फर्जी!

कंग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार ने मंत्री प्रतिमा बागरी पर आरोप लगाया है कि बागरी अनुसूचित जाति से नहीं बल्कि वे राजपूत और ठाकुर समाज से आती हैं. कांग्रेस नेता प्रदीप अहिरवार ने यह भी आरोप लगाया कि बागरी ने SC आरक्षण का फायदा उठाया है और मंत्री बनी हैं. रैगांव विधानसभा क्षेत्र SC के लिए आरक्षित है,

ALSO READ: अब ATM से निकलेगा PF का पैसा, कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

बागरी और उनके परिवार ने मिलकर फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर यहां से चुनाव लड़ा और मंत्री पद पाया. प्रदीप अहिरवार ने प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की भी मांग की है और सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी हाई कोर्ट तक जाएगी.

ALSO READ: MP News: बजट सत्र समाप्त होने के बाद फिर कर्ज लेने जा रही मध्य प्रदेश सरकार, कमलनाथ ने कसा तंज

 

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!