Madhya Pradesh

कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र

भारत सरकार कोयला मंत्रालय ने जारी किया राजपत्र सिंगरौली जिले के मोरवा सहित कई कस्बे को हटाने की तैयारी

WhatsApp Group Join Now

कोयला के लिए पूरे भारत में मशहूर सिंगरौली का मोरवा शहर कोयला खनन के लिए हटाने की तैयारी चल रही है जिसको लेकर सरकार ने राजपत्र भी जारी कर दिया है. सिंगरौली जिला बनने से पहले मोरवा को ही मुख्य शहर माना जाता था जहां पर जिले की आधी आबादी निवास करती है पर कोयला खनन के लिए सरकार इसे जल्द ही खाली करवाने की तैयारी में है.

सिंगरौली जिला बनने के बाद बैढ़न को जिला मुख्यालय बनाया गया है जहां कलेक्टर एसपी सहित जिले के सभी प्रमुख कार्यालय संचालित हो रहे हैं. इसके अतिरिक्त सिंगरौली के मोरवा शहर के आसपास कोलमाइंस के कर्मचारियों की कई कालोनियां बनाई गई है.

भारत सरकार के कोयला मंत्रालय द्वारा जारी किये गए राज्य पत्र अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि अब केंद्रीय सरकार अर्जन और विकास अधिनियम की धारा 1957 की धारा 7 की उप धारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह घोषणा करती है की अनुसूची में वर्णित 273.91 हेक्टेयर लगभग या 676.83 एकड माप वाली भूमि और ऐसी भूमि या उस पर के सभी अधिकार अर्जित किए जाते हैं.

रीवा-सतना सहित प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन 01 अप्रैल से होगे डिजिटल, टिकट से लेकर जुर्माना भी ऑनलाइन

कोयला खनन के लिए हटाए जाएंगे यह शहर

सरकार द्वारा जारी किए गए राजपत्र में सिंगरौली जिले के चार शहरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिनमें सिंगरौली जिले का मेढौली 5.68 हेक्टर, पंजरेह 296.05 हेक्टर, चटका 113.36 हेक्टर, झिंगुरदहा 4.00 हेक्टर कुल 419.09 हेक्टर या 1035 एकड़ भूमि को अधिग्रहण करने की तैयारी शुरू हो गई है. अब सिंगरौली जिले के यह कस्बे कोयला खदानों में तब्दील हो जाएंगे.

कोयला के लिए Singrauli जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्रकोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र  कोयला के लिए सिंगरौली जिले का मोरवा शहर हटाने की तैयारी, सरकार ने जारी किया राजपत्र

Earthquake In MP: मध्य प्रदेश में आया भूकंप झटके से कांप गए कई शहर

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!