Mauganj News: मुख्यमंत्री मोहन यादव को मऊगंज जिले में घेरने की तैयारी, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने दी चेतावनी
सीएम के पास उड़न खटोला है और हम किस के बच्चे हैं लेकिन हम संदेश देना चाहते हैं कि आपके राज में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है,, यह कहना है मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना का जिन्होंने दोबारा से CM मोहन यादव के कार्यक्रम का घेराव करने की चेतावनी देकर प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है

Mauganj News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 7 सितंबर को देवतालाब स्टेडियम में कुंभ स्वरूप एक विशाल सभा को संबोधित करने वाले हैं, जिसके बाद मध्य प्रदेश के सबसे गहरे जलप्रपात यानी कि बहती वॉटरफॉल का दौरा भी करेंगे, लेकिन इसी बीच सुखेंद्र सिंह बन्ना और पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम ने CM मोहन यादव का घेराव करने की चेतावनी दे दी है.
मऊगंज जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम रखा गया था,, जहां नव निर्वाचित किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उमाकांत पटेल को बधाइयां प्रेषित की गई और फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया.
ALSO READ: MP News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो कर्मचारी
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना सहित पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विश्वनाथ मिश्र सहित तमाम कांग्रेस के बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद्मेश गौतम के द्वारा कहां गया कि किसानों को खाद की जगह लाठियां मिल रही है, भाजपा सिर्फ लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, बार-बार एक ही योजना को अलग-अलग तरीके से पेश कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है,
पद्मेश गौतम ने कहा की अपने नेता सुखेंद्र सिंह बन्ना की अगुवाई में 1 सितंबर को हमने तमाम समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन पत्र दिया था,लेकिन अब भी कई मांगे अधूरी है, और CM को जिले की समस्या बताना भी जरूरी है इसलिए हम घेराव करेंगे.
ALSO READ: MP NEWS: दोस्त के हाथ मे पत्नी का टैटू देख पति ने जहर खाकर दे दी जान
लेकिन सुखेंद्र सिंह बन्ना के द्वारा मोहन यादव के आगमन के सवाल पर कहा गया की रीवा करहिया मंडी में किसानों पर लाठियां बरसाई गई,,, NSUI के कार्यकर्ताओं को पीटा गया, पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,,, किसानों को खाद नहीं मिल रही है,,,, युवा परेशान है,,, इसलिए हम मोहन यादव को संदेश देना चाहते हैं कि आपके राज में कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है..
सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि हम मऊगंज चाकमोड में एकत्र होंगे और उसी दिन यह फैसला होगा कि हम देवतालाब में लगने वाले कुंभ में कुंच करेंगे या फिर पिकनिक मनाने बहुती जलप्रपात जाएंगे, सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि कार्यक्रम दो जगह है सीएम के पास उड़न खटोला है हम किस के बच्चे हैं और यह उसी दिन तय होगा, की किस कार्यक्रम में शामिल होना है.
गौशाला का जिक्र करते हुए सुखेंद्र सिंह बन्ना ने कहा कि 1 तारीख को आयोजित हुए कार्यक्रम दौरान कलेक्टर ने सिर्फ 130 एकड़ में गौशाला को भूमि आवंटित की है,, लेकिन अभी तात्कालिक रूप से किसानों का फायदा नहीं होगा क्योंकि इसे बनने में काफी टाइम लगेगा, अभी भी सड़कों पर मवेशी हैं किसान खाद की लाइन में लगा है भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इसलिए CM को अवगत कराना होगा कि आपके राज में कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. और मध्य प्रदेश को लूट का अड्डा बना दिया गया है.