Madhya Pradesh

रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त की गई सभी ट्रेनों को किया गया बहाल रेलवे ने जारी की सूची

रेलवे विभाग द्वारा निरस्त की गई कुल 12 ट्रेनों को फिलहाल बहाल कर दिया है पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी बीना रेलखंड एवं गणेशगंज स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था. जिसके चलते रीवा, सतना, सिंगरौली, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, बिलासपुर के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था. 
जबलपुर रेल मंडल में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो गया है इसके बाद रेलवे ने निरस्त की गई समस्त ट्रेनों की सेवा निर्धारित तिथियां और अपने प्रारंभिक स्टेशन से बहाल कर दी है. यह सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर पूर्व की तरह ही संचालित होगी उनके समय सीमा और मार्ग में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है.

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया बहाल

  1. ट्रेन क्रमांक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
  2. ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
  3. ट्रेन क्रमांक 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस
  4. ट्रेन क्रमांक 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस
  5. ट्रेन क्रमांक 01885 बीना-दमोह पैसेजर
  6. ट्रेन क्रमांक 01886 दमोह-बीना पैसेजर
  7. ट्रेन क्रमांक 06603 बीना-कटनी मुरवाड़ा मेमू
  8. ट्रेन क्रमांक 06604 कटनी मुरवाड़ा-बीना मेमू
  9. ट्रेन क्रमांक 11272 भोपाल- इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस
  10. ट्रेन क्रमांक 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस
  11. ट्रेन क्रमांक 11704 डॉ0 अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस
  12. ट्रेन क्रमांक 11466/11465 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस
नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा हो जाने के बाद रेलवे ने इन सभी 12 ट्रेनों को बहाल कर दिया है यह सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय स्थान से पूर्व की तरह ही संचालित होंगी. उनके मार्ग और समय सारणी में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है यात्री पहले की तरह ही इन सभी ट्रेनों से यात्रा कर पाएंगे.

जरूर पढिए

11 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!